Advertisement
सड़क हादसों में पांच की मौत, दर्जनों जख्मी
सरैया : थाना क्षेत्र में एनएच 102 रेवा रोड पर मनिकपुर चौक के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा को ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो व ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें मौके पर ही अनिल राय की मौत हो गयी. वही छात्रा ने भी इलाज के क्रम में दम तोड़ […]
सरैया : थाना क्षेत्र में एनएच 102 रेवा रोड पर मनिकपुर चौक के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा को ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो व ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें मौके पर ही अनिल राय की मौत हो गयी. वही छात्रा ने भी इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रु मुआवजा देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. देर रात ट्रक चालक बिहटा निवासी बबलू को हिरासत में लिया गया है. मृतक अनिल पूर्व उपमुखिया लालबाबू का पुत्र था. उसका शव कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी व रिकवरी वैन की मदद से निकाला गया. बताया जाता है कि जैतपुर ओपी क्षेत्र के कुइयां निवासी लखिन्द्र भगत की पुत्री ईशा कुमारी (14) सहदानी गांव स्थित अपने मामा के घर रह कर पढ़ती है. वह सरैया के निजी विद्यालय में 8 वीं की छात्रा थी. मंगलवार की सुबह ईशा साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी बीच सरैया की ओर से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी.इसी बीच बोलेरो की अंबारा की तरफ से आ रही बालू लदी ट्रक से टक्कर हो गयी. मौके पर ही पैगम्बरपुर निवासी अनिल राय (26) की मौत हो गई. वही परहियां निवासी शंकर शर्मा के पुत्र अशोक कुमार (25),पैगम्बरपुर निवासी फूलदेव राय के पुत्र टुनटुन कुमार (36) व जतकौली निवासी रामबाबु राय के पुत्र अजय राय (22) घायल हो गये.
बीडीओ की गाड़ी से पटना भेजा :घायल टुनटुन को बीडीओ मो आसिफ ने अपनी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए पटना भेजा. उसके पिता जनवितरण प्रणाली के विक्रेता है. उनकी बेटी की शादी विगत 11 मई को जतकौली हुई थी.विवाह में फूलदेव राय ने अपनी बेटी दामाद को उपहार स्वरूप बोलेरो गाड़ी दिया था.फूलदेव राय का ट्रक का व्यवसाय है.ट्रक संबंधी कुछ कार्य को लेकर टुनटुन बोलेरो से छपरा जा रहा था.बोलेरो को अजय चला रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement