जमशेदपुर : 94 वर्ष पुराने जुगसलाई में जाम न लगे, इसके लिए तीन सड़कों को मंगलवार दोपहर से वन वे कर दिया गया है. जिला प्रशासन, जिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस अौर जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से वन वे रोड करने का सुबह ट्रॉयल किया और दोपहर में लागू कर दिया. वन वे रोड को लेकर हुए ट्रॉयल में धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी लॉ एंड अॉर्डर विमल कुमार, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, टैक्स दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, सिटी मैनेजर रजनीशलाल आदि मौजूद थे.
1.29 वर्ग किलोमीटर में फैले जुगसलाई नगरपालिका के अंतर्गत तीनों प्रमुख सड़कों को वन वे ट्रैफिक सिस्टम में शामिल किया गया है. इससे बागबेड़ा से जुगसलाई फाटक आने के क्रम में सभी छोटी-बड़ी सभी गाड़ी ग्वालापाड़ा रोड या धर्मशाला रोड से होकर जुगसलाई फाटक तक जायेगी. वहीं जुगसलाई फाटक से अंदर जुगसलाई के अंदर से बागबेड़ा की अोर जाने में सीधे मारवाड़ी पाड़ा रोड होते हुए छोटी-बड़ी गाड़ी रवाना होकर निकल जायेगी.
एसडीओ ने बैठक की. जुगसलाई में नये ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने के लिए धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय में बैठक की. बैठक में प्रशासनिक अफसरों के साथ दुकानदार किशोर गोलछा, अनिल मोदी, प्रकाश जोशी, विमल जालान सहित अन्य दुकानदार शामिल थे. एसडीओ ने दुकानदारों अौर आम लोगों से सहयोग की अपील की, ताकि जुगसलाई ट्रैफिक जाम से स्थायी रूप से मुक्ति मिल सकेगी. यहां बता दें कि जुगसलाई ओवरब्रिज बनने से पूर्व अभी से वन वे की आदत बनी रहने से स्थानीय लोगों को कोई अलग से परेशानी नहीं होगी.
वन वे रोड की यह रहेगी व्यवस्था
1. बागबेड़ा से जुगसलाई फाटक आने के क्रम में छोटी-बड़ी सभी गाड़ी ग्वालापाड़ा रोड या धर्मशाला रोड से होकर जुगसलाई फाटक तक जायेगी.
2. जुगसलाई फाटक से बागबेड़ा की अोर जाने में सीधे मारवाड़ी पाड़ा रोड होते हुए छोटी-बड़ी गाड़ियां जायेगी.
ऑन द स्पॉट होगी कार्रवाई
ट्रैफिक सामान्य बनाने के लिए वन वे व्यवस्था लागू की गयी है. इस कारण वन वे रोड के दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. नियम तोड़ने वालों पर अॉन द स्पॉट कार्रवाई होगी.
सड़क पर पार्किंग करने वालों की खैर नहीं: एसडीओ
जमशेदपुर. जुगसलाई में दुकानों के बाहर अवैध रूप से सामान रखने, नाली का अतिक्रमण करने, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के मामले में धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने कार्रवाई का आदेश ट्रैफिक डीएसपी और जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी को दिया है. बुधवार से इसके लिए अभियान चलेगा. नियम तोड़ने वाले से जुर्माना, समान जब्ती की कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिये. एसडीओ ने मारवाड़ी रोड पर खड़ी गाड़ी को हटवाया. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सुबह में ट्रैफिक जाम के लिए किये निरीक्षण के दौरान मारवाड़ी रोड पर कार की अवैध पार्किंग करने से ट्रैफिक जाम पाया. एसडीओ ने कार मालिक को फटकार लगायी अौर रोड से कार को हटवाया.