राघोपुर के भगता टोला के पास की घटना
Advertisement
सुपौल : शराब से लदी कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
राघोपुर के भगता टोला के पास की घटना दो लाेग जख्मी राघोपुर : थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास सोमवार की देर रात शराब से लदी एक लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सभी जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी चालक की उपचार के दौरान […]
दो लाेग जख्मी
राघोपुर : थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास सोमवार की देर रात शराब से लदी एक लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सभी जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी. जबकि कार में सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. साथ ही कार सवार एक शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
पश्चिम बंगाल से शराब की डिलीवरी देने के लिए चालक सहित चार शराब कारोबारी कार से राघोपुर की तरफ आ रहे थे.
इसी दौरान थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास रात लगभग बारह बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पिलर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. साथ ही कार के अंदर रखे भारी मात्रा में शराब की बोतलें खेत में बिखर गयीं. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तत्काल ही राघोपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची राघोपुर पुलिस ने कार में फंसे तीन शराब
सुपौल : शराब से…
कारोबारियों को बड़ी मशक्कत से निकालकर रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के चाकुलिया थानान्तर्गत खिखिरटोला निवासी कबिरुद्दीन के पुत्र खुर्शीद आलम को प्राथमिक उपचार के बाद राघोपुर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं गंभीर रूप से दो जख्मी लोग मो कैसर आलम, पिता मो रकीमुद्दीन व मो इफ्तेखार, पिता मो जैनुद्दीन को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान ही कैसर आलम की मौत हो गयी. इसके बाद घायलों के साथ गयी राघोपुर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement