देवघर : संताल परगना के कृषि व नन-सेलेबुल जमीन का दर निर्धारण विभागीय स्तर पर किया जायेगा, ताकि भूमि अधिग्रहण की स्थिति में रैयतों को मुआवजा देने में परेशानी नहीं हो. इसके लिए संताल परगना प्रमंडल दुमका के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ भू-अर्जन से संबंधित बैठक की गयी. संताल परगना के आयुक्त ने विभिन्न जिलों के कृषि योग्य एवं नन-सेलेबुल जमीन के बारे में विस्तृत चर्चा की. आयुक्त ने सभी जिलों के आयुक्तों से यथाशीघ्र जमीन से संबंधित प्रस्ताव मांगा, ताकि दर निर्धारण के लिए जल्द से जल्द विभाग को प्रस्ताव भेजा जा सके.
संतालपरगना के नन-सेलेबुल जमीन का होगा दर निर्धारण
देवघर : संताल परगना के कृषि व नन-सेलेबुल जमीन का दर निर्धारण विभागीय स्तर पर किया जायेगा, ताकि भूमि अधिग्रहण की स्थिति में रैयतों को मुआवजा देने में परेशानी नहीं हो. इसके लिए संताल परगना प्रमंडल दुमका के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ […]
संतालपरगना के नन-सेलेबल…
उन्होंने कहा कि संताल परगना में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. जमीन का दर निर्धारण होने से विकास कार्य के लिए जहां जमीन की जरूरत होगी. वहां यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध कराने में आसानी होगी. बैठक में डीसी देवघर राहुल कुमार सिन्हा, डीसी दुमका मुकेश कुमार, डीसी गोड्डा किरण कुमारी पासी, डीसी पाकुड़ दिलीप कुमार झा, डीसी जामताड़ा आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता देवघर अंजनी कुमार दुबे के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement