11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घायल भी पहुंचे साहिबगंज

साहिबगंज : बंगाल से जान बचा कर साहिबगंज पहुंचे नवचयनित भाजपा के 210 जनप्रतिनिधि में कई घायल व्यक्ति भी शामिल है. अमख पंचायत भवन में रह रहे मालदा जिले के चाटनगर गांव में अभिजीत मंडल ने बताया कि मेरी बहन सुमित्रा मंडल पंचायत चुनाव लड़ीं और ग्राम पंचायत सदस्य में विजय भी घोषित हुईं. टीएमसी […]

साहिबगंज : बंगाल से जान बचा कर साहिबगंज पहुंचे नवचयनित भाजपा के 210 जनप्रतिनिधि में कई घायल व्यक्ति भी शामिल है. अमख पंचायत भवन में रह रहे मालदा जिले के चाटनगर गांव में अभिजीत मंडल ने बताया कि मेरी बहन सुमित्रा मंडल पंचायत चुनाव लड़ीं और ग्राम पंचायत सदस्य में विजय भी घोषित हुईं. टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमारे घर पर चढ़ कर झुरनी से मारपीट कर मुझे जख्मी कर फरार हो गया. मैं किसी तरह घायलावस्था में भाग कर साहिबगंज पहुंचा. घायल अभिजीत के जांघ, पैर व पीठ में गहरा जख्म है. बहरहाल वे साहिबगंज में अपना इलाज करा रहे है.

वहीं पश्चिम बंगाल से अपनी जान बचा कर साहिबगंज पहुंचे भाजपा के जनप्रतिनिधियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रथम दिन 55 लोगों ने, द्वितीय दिन 95 लोगो ने और तृतीय दिन यानी मंगलवार को कुल 60 लोग साहिबगंज पहुंचे. सैकड़ों जनप्रतिनिधियों सहित कुल 210 पुरुष, महिला व बच्चे साहिबगंज नगर के अमख पंचायत भवन में शरण लिये हैं. 210 व्यक्ति के आ जाने से धर्मशाला के द्वितीय तल्ले में जगह की कमी हो गयी. जिसके कारण भाजपा नेताओं ने धर्मशाला के तृतीय तल्ले के कमरों को भी खुलवा कर लोगों को रहने की व्यवस्था की. इस संबंध में भाजपा नेता श्रीनिवास यादव, रामानंद साह ने बताया कि रविवार को 55 लोग, सोमवार को 95 लोग व मंगलवार को 60 लोग आये हैं. कुल 210 लोग धर्मशाला में रह रहे हैं. भाजपा जिला कमेटी के द्वारा सभी लोगों के लिये ठहरने, भोजन व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें