कंपनी में स्थायी रूप से मजदूरों की बहाली पर बीएमएस करेगा पहल
Advertisement
बार-बार शटडाउन लेने से आइसीसी को नुकसान: सिंह
कंपनी में स्थायी रूप से मजदूरों की बहाली पर बीएमएस करेगा पहल ऐसी व्यवस्था हो कि तीन साल में एक बार ही शट डाउन लिया जाये घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में बार-बार शट डाउन लेने से नुकसान हो रहा है. उक्त बातें मंगलवार की शाम अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय मजदूर […]
ऐसी व्यवस्था हो कि तीन साल में एक बार ही शट डाउन लिया जाये
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में बार-बार शट डाउन लेने से नुकसान हो रहा है. उक्त बातें मंगलवार की शाम अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि कारखाना में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि एक बार शट डाउन लेने के बाद कंपनी में कम से कम तीन साल तक शट डाउन न लेना पड़े. शट डाउन के दौरान एचसीएल/आइसीसी कंपनी में किसी कर्मचारी की दुर्घटना होने पर निबंधन रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जाता है. इस मामले को बीएमएस प्रमुखता से उठायेगा.
उन्होंने कहा कि आइसीसी कंपनी में किसी समय तीन हजार मजदूर स्थायी रूप से कार्यरत थे. लेकिन आज के समय में मात्र 450 स्थायी रूप से कार्यरत हैं. इस कंपनी में स्थायी रूप से मजदूरों की बहाली के मामले में पहल करेंगे.
ठेका मजदूरों का हो रहा शोषण
उन्होंने कहा कि ठेका मजदूर भी कंपनी में काम करते हैं, लेकिन उनका वाजिब हक नहीं मिलता है. क्योंकि प्रबंधन और ठेकेदार द्वारा मजदूरों का शोषण होता है. उन्होंने कहा कि एचसीएल/ आइसीसी कंपनी में पुराना गेट पास का इस्तेमाल हो रहा है. अगर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसका जिम्मेवार कौन होगा. स्थायी और अस्थायी मजदूरों को नये सिरे से गेट पास
बनना चाहिए. कंपनी का एक ठेकेदार है, जो कई साल बीत जाने के बाद भी ठेका मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है. इस मामले में बीएमएस चुप नहीं बैठेगा. जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं होता है. इस मौके पर कोल्हान प्रभारी राज कुमार भगत, कैलाश मेहता, अर्जुन सिंह, साधन बागती, सूर्य मुखी, कुंअर हांसदा, सपन कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement