11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले करता है रेकी, तब देता है वारदात को अंजाम

देवघर : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मास्टर माइंड हसन चिकना और उसके गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम देने के लिए फुल प्रूफ योजना बनाते हैं. जिस बैंक के लॉकर को काटना है, पहले उसकी रेकी वह खुद करता है. उसके साथ उसके हार्डकोर सहयोगी भी रहते हैं. रेकी के बाद एक […]

देवघर : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मास्टर माइंड हसन चिकना और उसके गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम देने के लिए फुल प्रूफ योजना बनाते हैं. जिस बैंक के लॉकर को काटना है, पहले उसकी रेकी वह खुद करता है. उसके साथ उसके हार्डकोर सहयोगी भी रहते हैं. रेकी के बाद एक ग्रुप जो इस वारदात को अंजाम देगा, उसे बुलाकर बैंक दिखाता है. वारदात को लेकर जब गिरोह के सदस्य आश्वस्त हो जाते हैं तब गिरोह के सदस्य पाइप, कटर, नोजल, रेगुलेटर, प्लास, पेचकस समेत अन्य औजार, ऑक्सीजन गैस सिलिंडर खरीदते हैं. सभी सामान लेकर हसन चिकना के ठिकाने पर जाते हैं वहां ग्लाइडर से रगड़कर सिलिंडर की पहचान मिटाते हैं.

इन मामलों में संलिप्त रहा है हसन चिकना गिरोह
4 मई 2016 को सिलीगुड़ी के बागडोगरा के निकट सेंट्रल बैंक शाखा में सेंधमारी कर 16 लॉकर काटकर नगदी सहित लाखों के जेवरातों की चोरी को घटना को अंजाम दिया गया.
27 दिसंबर 2016 को मन्नापुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड उल्लासनगर ब्रांच में 30 किलो सोना की चोरी
31 जनवरी 2017 को हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया मंगुरा शाखा में सेंधमारी
3 जून 2017 को ठाणे सिटी के बीचों-बीच गोखले रोड स्थित राजावत ज्वेलर्स से लगभग एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने के बिस्किट की चोरी.
9 सितम्बर 2017 को केरल के त्रिशूर सिटी के उलूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओमालुरु ज्वेलरी शॉप में शटर काटकर लगभग 1 करोड़ 30 लाख मूल्य के 4 किलो 500 ग्राम सोना की चोरी की घटना को दिया था अंजाम. इस मामले में 29 सितंबर 2017 को केरल पुलिस ने राधानगर में छापेमारी कर लगभग 2 लाख 22 हजार रुपए नगदी सहित चोरी की गयी एक सोने की कड़ी व तीन अंगुठी के साथ सरगना भीम मंडल को गिरफ्तार किया था.
25-26 दिसंबर 2017 बोकारो, एसबीआइ के सिटी ब्रांच के 72 लॉकरों से 11 करोड़ से अधिक के जेवरात की चोरी
29-30 अप्रैल 2018 की रात इलाहाबाद सिटी अंतर्गत सिविल लाइंस स्थित यूको बैंक की मुख्य शाखा से लाखों के जेवरात की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें