सिमडेगा़ : जिले के सभी ग्रामीण डाक सेवक अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. इस क्रम में सभी डाक सेवक मुख्य डाक घर के निकट धरना पर बैठे रहे. हड़ताल के माध्यम से डाक सेवक कमलेश्वर चंद्र कमेटी रिपोर्ट को डाक विभाग द्वारा लागू करने की मांग कर रहे हैं. डाक सेवकों का कहना है कि डाक विभाग द्वारा उन्हें छलने का काम किया जा रहा है. जब तक हमारे मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. डाक कर्मियों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा हड़ताल का निर्णय लिया गया है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये डाक सेवक
सिमडेगा़ : जिले के सभी ग्रामीण डाक सेवक अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. इस क्रम में सभी डाक सेवक मुख्य डाक घर के निकट धरना पर बैठे रहे. हड़ताल के माध्यम से डाक सेवक कमलेश्वर चंद्र कमेटी रिपोर्ट […]
इस आंदोलन को हर हाल में सफल बनाया जायेगा. धरना में तीरथ मांझी, अजय वर्मा, मुरारी केसरी, अमित सिंह, राजेश प्रसाद, श्रीकांत सिंह, दीपक केसरी, मुकुंद, तबरेज आलम, सुदामा, नवीन गोप, विजय महतो,सोमनाथ , शबनम , सबिता, सूरज, सोबरती, हीरा लाल नायक, रवींद्र राम, हरिजीवन राम, कमलेश साहू, विश्राम डुंगडुंग,जयंत कच्छप आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement