स्वच्छता अभियान के लाभ से कर्मियों को कराया गया अवगत
Advertisement
शौचालय के इस्तेमाल के लिए करें प्रेरित : डीएम
स्वच्छता अभियान के लाभ से कर्मियों को कराया गया अवगत पैक्स अध्यक्ष व डीलरों को दी गयी ट्रेनिंग गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किया. प्रशिक्षण में […]
पैक्स अध्यक्ष व डीलरों को दी गयी ट्रेनिंग
गोपालगंज : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने किया. प्रशिक्षण में उपस्थित सभी एमओ, जविप्र दुकानदार, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सभी पैक्स अध्यक्ष, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी विकास मित्र को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अधिकारी से लेकर कर्मियों तक का यह कर्तव्य है कि वह गांवों में जायें और लोगों को शौचालय के उपयोग व उससे होनेवाले लाभ के बारे में बताएं,
ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें और अपने-अपने घरों में स्वयं शौचालय का निर्माण कराएं तथा उपयोग करें. मौके पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी बबन मिश्र, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार नागवंशी, एसडीओ शैलेश कुमार दास आदि पदाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 26 मई तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement