-
656.3 एकड़ जमीन एचइसी की हस्तांतरित की गयी है नगर विकास को स्मार्ट सिटी के लिए
-
743 करोड़ रुपये दिये जायेंगे जमीन के एवज में एचइसी को, 429 करोड़ का भुगतान हो गया
Advertisement
स्मार्ट सिटी की जमीन के एवज में मिली राशि से खुद का रिवाइवल करे एचइसी : सीपी सिंह
656.3 एकड़ जमीन एचइसी की हस्तांतरित की गयी है नगर विकास को स्मार्ट सिटी के लिए 743 करोड़ रुपये दिये जायेंगे जमीन के एवज में एचइसी को, 429 करोड़ का भुगतान हो गया रांची : राजधानी के एचइसी में विकसित की जा रही स्मार्ट सिटी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) के लिए जमीन का विधिवत हस्तांतरण हो […]
रांची : राजधानी के एचइसी में विकसित की जा रही स्मार्ट सिटी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) के लिए जमीन का विधिवत हस्तांतरण हो गया है. मंगलवार को एचइसी ने राज्य सरकार को 656.3 एकड़ जमीन के कागजात सौंप दिये.
प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह की मौजूदगी में विभाग और एचइसी के बीच डीड ऑफ कंवेंस पर हस्ताक्षर किये गये. राज्य सरकार की ओर से शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा और एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने डीड पर हस्ताक्षर किये.
मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शहरों के बेहतरी के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.बेहतर नागरिक सुविधा और सुसज्जित राजधानी बनाने की योजना में केंद्र सरकार के साथ एचइसी की भी अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि कभी देश का गौरव रहा एचइसी लगातार घाटे में जा रहा है. सरकार एचइसी की स्थिति सुधारने के लिए भी प्रयास कर रही है. स्मार्ट सिटी के लिए जमीन के एवज में एचइसी को 743 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं. इसमें 429 करोड़ रुपये दे दिये गये हैं. इस राशि से एचइसी के रिवाइवल में मदद मिलेगी.
श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है. बहुद्देश्यीय कार्यों के लिए भवन बन रहे हैं. झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, अर्बन सिविक सेंटर, कंवेन्शन सेंटर समेत पूरी स्मार्ट सिटी कई मायनों में खास होंगी. कार्यक्रम में विभाग के विशेष सचिव बीपीएल दास, रांची स्मार्ट सिटी के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.
शहरी योजनाओं के लिए एचइसी से जमीन ले सरकार : सीएमडी
एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि स्मार्ट सिटी की जमीन के बदले में एचइसी को मिली राशि से कंपनी के दायित्व निबटाये जायेंगे. उन्होंने नगर विकास मंत्री से कहा कि एचइसी के पास काफी अनुपयोगी जमीन है. सरकार चाहे, तो शहरी योजनाओं के लिए एचइसी भूमि से ले सकती है.
उपराष्ट्रपति ने किया था शिलान्यास
रांची में स्मार्ट सिटी का शिलान्यास सितंबर 2017 में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया था. नगर विकास विभाग द्वारा एचइसी में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का निर्माण शुरू कर दिया है. मंत्री सीपी सिंह ने अधिकारियों को तत्परता के साथ योजना धरातल पर उतारने के आदेश दिये हैं.राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा ने मंत्री को काम में कोई कोताही नहीं बरतने के बारे में आश्वस्त किया. बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए किये जा रहे कार्यों कि क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement