पटेढ़ी बेलसर : बीडीओ अशोक कुमार की पिटाई के मामले में प्रखंड प्रमुख कुमारी नीलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, उक्त मामले में बीडीओ द्वारा नामजद आरोपित प्रमुख पति धीरज साहनी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. प्रमुख की गिरफ्तारी सोमवार की संध्या उस वक्त हुई, जब वह हाजीपुर से घर लौट रहीं थीं. बीच रास्ते में ही पुलिस ने प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रमुख कुमारी नीलम को मंगलवार को जेल भेज दिया है.
मालूम हो कि बीते गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में घुसकर ग्रामीणों ने बीडीओ अशोक कुमार से मारपीट की थी. लोगों का आरोप था कि बेलसर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्या नीलम कुमारी से सादे चेक बुक पर हस्ताक्षर कराकर मुखिया ने अपने पास रख लिया था. बीडीओ से इस मामले की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिस पर ग्रामीणों ने बीडीओ की पिटाई कर दी थी. बाद में वार्ड सदस्या के हस्ताक्षर युक्त बुक लौटने पर आक्रोशित लोग शांत हुए थे. इस घटना के बाद बीडीओ अशोक कुमार ने प्रमुख पति धीरज सहनी और उसके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि प्रमुख पति धीरज सहनी और उसके समर्थक कार्यालय में आकर गाली देते हुए मारपीट की गयी.