बक्सर कोर्ट : मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में हत्या के मामले में आरोपित दो सगे भाइयों ने सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामला नावानगर थाने से जुड़ा हुआ है, जहां 16 मई को भूमि विवाद में थाने के पीलापुर गांव में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बबन सिंह की हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक की पतोहू सुनीता देवी ने थाने में कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि घटना के दिन मृतक को आरोपितों ने घर से बुलाकर खेत पर ले गये, जहां पहले से लाठी-डंडा लेकर कई लोग उपस्थित थे तथा उन्होंने मेरे ससुर पर ताबड़तोड़ लाठी और डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. इस बीच बचाने वाले उसके दोनों भतिजियों को भी चोट लग गयी. घटना का कारण भूमि विवाद था. सूचक ने घटना को लेकर उसी गांव के रहनेवाले हैं संतोष सिंह, कमलेश सिंह, हजारी सिंह, राम अवधेश उर्फ छोटू सिंह, जगजीवन सिंह, आरती देवी, मीरा देवी एवं राम दर्शन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
घटना के बाद से ही पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाए हुए थी, जिसके बाद मंगलवार को कमलेश सिंह एवं संतोष सिंह ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. दोनों अभियुक्त उसी गांव के जगजीवन सिंह के पुत्र हैं.