Advertisement
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, आयोजन पर रांची में 60 लाख खर्च होने का अनुमान
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रांची में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस बार रांची के अायोजन में 60 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग दिवस के लिए रांची में खर्च हेतु अभी 30 लाख रुपये का ही आवंटन हुआ है. अन्य जिलों […]
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रांची में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस बार रांची के अायोजन में 60 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग दिवस के लिए रांची में खर्च हेतु अभी 30 लाख रुपये का ही आवंटन हुआ है.
अन्य जिलों के लिए 1.5-1.5 लाख रुपये का आवंटन किया गया है. बताया गया कि वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. इस पर 51 लाख रुपये खर्च हुए थे.
इसके बाद वर्ष 2017 में इसी तरह के आयोजन में 56 लाख रुपये खर्च हुए थे. जिसमें सबसे अधिक खर्च टेंट पर होता है. इस बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद स्तर पर रांची में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी आयुष विभाग द्वारा की जा रही है. जिलों को आवंटन भेज दिया गया है. बताया गया कि रांची के लिए खर्च के बाद राशि का अतिरिक्त आवंटन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement