11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु पर मालवाहक ट्रकों का परिचालन बंद

ट्रैफिक एसपी के आदेश के बाद तत्काल लागू रात 11 से सुबह 6 बजे तक जाएंगी तेल टैंकर-गैस व दूध की गाड़ियां पटना : सोमवार शाम छह बजे से गांधी सेतु से बालू, गिट्टी व अन्य सामानों से लदे बहुत भारी ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक एसपी कार्यालय से […]

ट्रैफिक एसपी के आदेश के बाद तत्काल लागू
रात 11 से सुबह 6 बजे तक जाएंगी तेल टैंकर-गैस व दूध की गाड़ियां
पटना : सोमवार शाम छह बजे से गांधी सेतु से बालू, गिट्टी व अन्य सामानों से लदे बहुत भारी ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक एसपी कार्यालय से सोमवार को जारी आदेश में इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही गयी. अब ये वाहन अन्य सेतु से होकर जायेंगे. पीपा पुल अगले आदेश तक छोटे वाहनों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. लापरवाही पर पुलिस इस मामले में अब सख्त कार्रवाई करेगी.
जेपी सेतु 24 घंटे परिचालन के लिए खुली रहेगी : जारी आदेश में कहा गया है कि जेपी सेतु 24 घंटे परिचालन के लिए खुली रहेगी. जेपी सेतु के सोनपुर सिरे में रेलवे का गार्टर लगा है इसलिए तेल टैंकर और गैस व दूध की गाड़ियां अभी उस पुल से नहीं चलायी जा सकती हैं. इन गाड़ियों को अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक गांधी सेतु से ही चलाया जायेगा.
रोका गया ट्रकों का परिचालन, सरपट दौड़े वाहन
पटना सिटी. उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर हो रहा है.
ऐसे में बीते दो माह से भी अधिक समय से सेतु पर कायम जाम की समस्या से सोमवार को थोड़ी राहत रही, जब सेतु पर मालवाहक ट्रकों के परिचालन को लगाये गये निषेध को प्रभावी बनाने का काम पुलिसकर्मियों ने आरंभ किया. सेतु पर ट्रक नहीं आये, इसके लिए जीरो माईल के पास से रोका जाने लगा. नतीजतन सेतु पर छोटे मालवाहक वाहन व यात्री वाहनों को रफ्तार मिलती रही. क्योंकि सेतु पर ट्रकों की संख्या नहीं के बराबर होने की स्थिति में यात्री वाहन सरपट दौड़ते हुए निकल रहे थे. यातायात पुलिसकर्मियों ने बताया कि शाम के समय से माल वाहक वाहन और ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें