19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में चार की मौत, चार जख्मी

बालीडीह : जिले में अलग-अलग तीन जगहों पर हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. पहली दुर्घटना बालीडीह स्थित होली क्राॅस के निकट सोमवार की दोपहर करीब सवा एक बजे एनएच 23 फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गयी. संदीप कुमार गुप्ता […]

बालीडीह : जिले में अलग-अलग तीन जगहों पर हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. पहली दुर्घटना बालीडीह स्थित होली क्राॅस के निकट सोमवार की दोपहर करीब सवा एक बजे एनएच 23 फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गयी.
संदीप कुमार गुप्ता (14) पिता लाल बाबू गुप्ता, मनोज नायक (13) पिता अंबिका नायक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ बालीडीह पंचायत निवासी दीपक दिगार (15), पिता इंद्र दिगार का इलाज बीजीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि तीनों लड़के गरगा डैम से स्नान कर हीरो होंडा बाइक (जेएच09सी 2507) से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पानी टैंकर (जेएच 09के 5715) की चपेट में आ गये. टैंकर गरगा डैम से पानी भरने के लिए फोरलेन पर गलत साइड पर जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार टैंकर की चपेट में आ गया.
जैनामोड़ : पानी टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार की गयी जान, रोड जाम
जैनामोड़. जैनामोड़ फुसरो सड़क पर तुपकाडीह के पास एक ट्रक की चपेट में आने से झीकलप्पा गांव के 45 वर्षीय सोमरा मांझी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियाें की कतार लग गयी. लगभग दो घंटे तक जाम रहा. सूचना पाकर जरीडीह अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव, बालीडीह ओपी तथा जरीडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवार को सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेजा गया. इधर घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक (जेएच02 एटी 4145) का चालक लगभग पांच किलोमीटर दूर बीडीए कॉलेज के पास वाहन छोड़कर भाग निकला. ट्रक हजारीबाग जिले के मांडू अंतर्गत बलसगरा गांव के वचनदेव महतो का बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें