17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप से पेट्रोल कम देने पर हंगामा

देवघर : स्टेशन रोड स्थित विश्वनाथ प्रसाद एंड कंपनी पेट्रोल पंप में दोपहर के वक्त एक ग्राहक ने कम पेट्रोल देने का आरोप लगाते हुए लीटर से माप कर पेट्रोल देने का आग्रह किया. इस पर पेट्रोल पंप के स्टाफ भड़क गये. लीटर द्वारा पेट्रोल नहीं देने की बात कहने लगे. कर्मियों ने कहा कि […]

देवघर : स्टेशन रोड स्थित विश्वनाथ प्रसाद एंड कंपनी पेट्रोल पंप में दोपहर के वक्त एक ग्राहक ने कम पेट्रोल देने का आरोप लगाते हुए लीटर से माप कर पेट्रोल देने का आग्रह किया. इस पर पेट्रोल पंप के स्टाफ भड़क गये. लीटर द्वारा पेट्रोल नहीं देने की बात कहने लगे. कर्मियों ने कहा कि पेट्रोल मीटर से ही देंगे. इसी बीच वहां अन्य कई ग्राहक पहुंच गये. सभी ने कम पेट्रोल देने की बात कहते हुए हंगामा किया.
मामले की सूचना पाकर पीसीआर-4 के एएसआइ रबिन बेसरा पुलिस बलों के साथ पहुंचे. एएसआइ बेसरा ने नोजल मैन से पांच लीटर के पॉट में पेट्रोल भरने कहा. स्लो में एक बार भरा गया तो माप सही आया. बाद में दो बार स्पीड से भरने पर कम पेट्रोल निकला. एएसआइ बेसरा ने बताया कि पांच लीटर में 250 एमएल कम पेट्रोल भरा. कम रहने के कारण उस मशीन को तत्काल बंद करा दिया गया.
बाद में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार व एएसआइ उमेश पांडेय भी पुलिस बलों के साथ पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद मापतौल विभाग को सूचित कर जांच करने का आग्रह किया. इस संबंध में मानसरोवर रोड मारवाड़ी कांवर संघ के समीप निवासी मनीष भारद्वाज, प्रवीण चौधरी व कुमार विकास ने नगर थाने में संयुक्त तौर पर लिखित शिकायत दी है. इसमें कहा है कि बराबर इसी पंप में तेल लेता है. इधर, कुछ दिनों से गाड़ी में कम एवरेज दे रहा है. लीटर से माप कर तेल मांगने पर देने से इनकार करते हुए दुर्व्यवहार किया गया.
पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर ने कहा
पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर संजीव कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कंपनी व मापतौल विभाग को खबर कर दी है. तत्काल उस मशीन को बंद करा दिया, जिसमें त्रुटि है. मापतौल विभाग के सत्यापन के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें