Advertisement
गोशाला में फिर एक गाय की मौत, 35 बीमार
मुजफ्फरपुर : स्थानीय गोशाला में अब भी कई पशुओं की स्थिति खराब है. कई पशु गंभीर रूप से बीमार हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह औरंगाबाद से लायी एक गाय की मौत हो गयी. गाय बीमार थी. सूचना मिलने पर गोशाला सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया ने मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली. मुशहरी […]
मुजफ्फरपुर : स्थानीय गोशाला में अब भी कई पशुओं की स्थिति खराब है. कई पशु गंभीर रूप से बीमार हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह औरंगाबाद से लायी एक गाय की मौत हो गयी. गाय बीमार थी. सूचना मिलने पर गोशाला सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया ने मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली. मुशहरी में मृत गाय का अंतिम संस्कार किया गया. अब तक 32 पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं, गोशालाके हॉस्पिटल वार्ड में 35 गाय भरती है. औरंगाबाद से 748 पशुओं को मुजफ्फरपुर गोशाला लाया गया था. पशु चिकित्सकों की टीम ने गोशाला में इलाज कर रही है.
तीन गोशाला में हुआ था स्थानांतरण
औरंगाबाद से लाने के बाद अब तक 32 पशुआें की मौत हो गयी. इसमें गाय, बैल व बछड़ा शामिल हैं. पूर्व में मुजफ्फरपुर, मुशहरी व मोतिहारी चेल्हा में पशुओं को स्थानांतरित कर दिया गया था. इनमें गाय मुशहरी में 82, मुजफ्फरपुर में 266, मोतिहारी चेल्हा में 3, बैल मुशहरी में 17, मुजफ्फरपुर में 10, मोतिहारी चेल्हा में 66, साढ़ मुशहरी में 3, मुजफ्फरपुर में 1, मोतिहारी चेल्हा में 7, बाछा मुशहरी में 104, मुजफ्फरपुर में 22, मोतिहारी चेल्हा में 74 शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement