Advertisement
60 हजार रुपये की सुपारी देकर करवायी पत्नी की हत्या, पति और सास गिरफ्तार
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कैखाली चिड़ियाबागान इलाके में हुई महिला सिविक वालंटियर शंपा दास की हत्या के मामले में रविवार की देर रात पुलिस ने मृतका के पति सुप्रतीम दास और उसकी मां मीरा दास को गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत […]
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कैखाली चिड़ियाबागान इलाके में हुई महिला सिविक वालंटियर शंपा दास की हत्या के मामले में रविवार की देर रात पुलिस ने मृतका के पति सुप्रतीम दास और उसकी मां मीरा दास को गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने दोनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
प्राथमिक पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ है कि घर में अक्सर सम्पत्ति और शारीरिक सुख को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था और इसी कारण से पति पिछले छह माह से अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा था और अंत में अपने परिचित के जरिये सुपारी किलर नियुक्त कर पत्नी की हत्या करवाया. इसके लिए 60 हजार में सुपारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या की घटना में प्रोफेशनल किलर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
घर की सीढ़ी पर लहूलुहान हालत में मिला था महिला का शव
घटना गत 18 मई की रात करीब पौने दस बजे हुई थी. शम्पा दास न्यूटाउन थाना के अधीन सिविक वालंटियर का काम करती थी. घर की सीढ़ी पर उसे लहूलुहान पाया गया था. सिर पर भी चोट के निशान थे. चेहरा खून से पूरी तरह लहूलुहान था. शंपा के पति सुप्रतीम दास को चेयर पर हाथ पैर बंधे हाल में पाया गया था. मृतका के पति ने पहले अपने बयान में लूट के उद्देश्य से चार बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही थी.
60 हजार में तीन हुए तैयार
पुलिस का कहना है कि सुप्रतिम दास अपनी पत्नी की हत्या के लिए अपने ही घर में पहले काम करने वाले एक स्वीपर रशीद मोल्ला के साथ मिलकर सौदा किया था. स्वीपर ने दो और प्रोफेशनल किलरों के जरिये इस वारदात को अंजाम देने के लिए 60 हजार रुपये की मांग की थी. सुप्रतीम ने 59 हजार रुपये दिये था. रशीद अपने साथ दो और लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. घटना के दिन तीनों धारदार हथियार से शम्पा की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए घर से नकदी और गहने लेकर सुप्रतिम को जख्मी कर कुर्सी से बांध कर फरार हो गये थे.
वारदात के समय मां चली गयी थी बाहर
इधर पूछताछ में पता चला है कि छह माह से हत्या की योजना बना रहा सुप्रतिम अपनी मां को भी पूरी तरह से अपनी कहेमुताबिक हाथ में ले लिया था. हत्या की साजिश मीरा दास को भी पता था. वारदात को दौरान सुप्रतीम ने अपने बच्चे को मां के साथ घर से बाहर भेज दिया था.
सुप्रतीम का मसाज करता था रशीद
पुलिस का कहना है कि रशीद मोल्ला पहले सुप्रतिम के घर में स्वीपर का काम करता था. बाद में सुप्रतीम के पीठ में दर्द की बीमारी उठने के बाद से वह अक्सर आकर सुप्रतीम का मसाज किया करता था. रशीद उसे उसका मेहनताना दिया करता था. शारीरिक अस्वस्थ्ता के कारण पति-पत्नी में शारीरिक सुख को लेकर भी विवाद हुआ करते थे. इधर पूछताछ में सुप्रतीम ने बताया है कि वह अपनी सम्पत्ति मां के नाम किया था और उस सम्पत्ति को शम्पा जबरन अपने नाम करने के लिए कह रही थी, इसे लेकर भी विवाद हुआ करता था.
प्रोफेशनल किलर समेत तीन से पूछताछ
इधर विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी का कहना है कि इस मामले में मां-बेटा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही प्रोफेशनल किलर समेत तीन को हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में वारदात की वजह पारिवारिक अशांति ही है. प्रोफेशनल किलर के खिलाफ 20 पुराने अपराधिक मामले भी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement