11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : मेजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से कालका जी तक की मेट्रो सेवा 28 मई से शुरू

नयी दिल्ली : दिल्ली में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कारिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कारिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगा.

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मई को नेहरू एनक्लेव से झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. लोगों के लिए यह सेवा 29 मई से चालू होगी.

क्या – क्या स्टेशन है रूट पर

बता दें कि इस रूट पर 25 स्टेशन हैं जिनमें से बाकी का उद्घाटन हो चुका है और इसकी सेवाएं लोगों के लिए जारी हैं. इस रुट के सभी 25 स्टेशन इस प्रकार हैं – जनकपुरी पश्चिम, डाबरी मोड़, दशरथ पुरी, पालम, सदर बाजार, टर्मिनल 1 इन्दिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, शंकर विहार, वसन्त विहार, मुनिरका, राम कृष्ण पुरम, आईआईटी दिल्ली, हौज़ खास, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू एन्क्लेव, कालकाजी मंदिर, ओखला एन एस आई सी, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग, कालिन्दी कुंज, ओखला पक्षी अभयारण्य, बॉटैनिकल गार्डन हैं.

बॉटोनिकल गार्डन के बीच 38.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर परिचालन होगा शुरू

इस खंड के शुरू होने के साथ ही जनकपुरी पश्चिम से बाटेनिकल गार्डन के बीच 38.2 किलोमीटर लंबे कारिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा. इस लाइन में मेट्रो बदलने की सुविधा जनकपुरी पश्चिम और हौज खास में होगी. जनकपुरी पश्चिम से ब्लू लाइन में द्वारका, नोएडा और वैशाली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है तथा हौजखास से यलो लाइन के लिए हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है.

दिल्ली की कुल मेट्रो की लंबाई 278 किलोमीटर हो जायेगी

इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो कारिडोर की लंबाई बढ़कर 278 किलोमीटर हो जायेगी जिसमें 202 स्टेशन हैं. इस खंड के शुरू होने के साथ ही तीसरे चरण के 88 किलोमीटर कारिडोर में मेट्रो दौड़ने लगेगी. इसके अलावा शेष 72 किलोमीटर में काम पूरा होने की कगार पर है.

दिल्ली के साथ हरियाणा और यूपी के यात्रियों को होगा लाभ

29 मई से नोएडा से सीधे एयरपोर्ट तक का सफर 2 घंटे की बजाय केवल 50 मिनट में पूरा होगा। यात्रियों को नोएडा से सीधे दक्षिणी दिल्ली की कनेक्टिविटी मिलेगी, ये सफर सिर्फ 19 मिनट में पूरा होगा. यही नहीं दक्षिणी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी भी होगी और इस तरह सड़क से 1 लाख लोग कम होंगे. इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से नोएडा व दक्षिणी दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट (डोमेस्टिक) के बीच मेट्रो की सीधी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. फरीदाबाद से भी एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा। नोएडा व गुरुग्राम के बीच भी आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें