नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के दौरे पर रवाना हो गये. प्रधानमंत्री मोदी रूस के सोची शहर में वहां के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक वार्ता करेंगे. मोदी का यह एक दिन का दौरा है. प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त कियाहैकिउनकेइसदौरे से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे और सामरिक भागीदारी बढ़ेगी. यह वार्ता दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच पारस्परिक हित पर केंद्रित होगी. यह बैठक नियमित परामर्श का हिस्सा होगी.
दोनों नेता अपने द्विपक्षीय रिश्तों, क्षेत्रीय मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर वार्ता करेंगे. इस बैठक में ईरान केसाथ अमेरिका के परमाणु समझौते से बाहर निकलने के प्रभाव, आतंकवाद के खतरे व शंघाई शिखर सहयोग संगठन जैसे मुद्दों पर वार्ता होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले चीन में वहां के राष्ट्रपि शी जिनपिंग से अनौपचारिक वार्ता कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा है कि इस वार्ता से विशिष्ट सामरिक भागीदारी सुदृढ़ होगी.