17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुटकी कोलियरी कैंटीन पर कब्जा का प्रयास

पुटकी : बीसीसीएल पीबी एरिया के पुटकी कोलियरी कार्यालय के समीप बंद कैंटीन पर कब्जा का मामला रविवार को दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार बंद पड़े कैंटीन को रविवार की सुबह करीब 10 बजे लोजपा एवं भाजपा के झंडा-बैनर से पाट दिया गया. इसके बाद कैंटीन के बाहर जमीन को […]

पुटकी : बीसीसीएल पीबी एरिया के पुटकी कोलियरी कार्यालय के समीप बंद कैंटीन पर कब्जा का मामला रविवार को दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार बंद पड़े कैंटीन को रविवार की सुबह करीब 10 बजे लोजपा एवं भाजपा के झंडा-बैनर से पाट दिया गया. इसके बाद कैंटीन के बाहर जमीन को समतल करने के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी गिरायी गयी. पुटकी कोलियरी कार्यालय में प्रथम पाली ड्यूटी में कार्यरत पिउन ने कोलियरी प्रबंधन को मामले की सूचना दी. इसके बाद भारी संख्या में सीआइएसएफ के जवान एवं पुटकी पुलिस कैंटीन पहुंचीं.

पुटकी पुलिस से की शिकायत : इस संबंध में पुटकी कोलियरी मैनेजर रमेश प्रसाद ने पूछे जाने पर कहा कि रविवार की सुबह कुछ युवकों द्वारा कैंटीन के बाहर कब्जा को लेकर मजमा लगाकर मिट्टी गिरायी जा रही थी. इसके बाद पुटकी निवासी बीसीसीएल कर्मी सह लोजपा के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान आये और लोजपा एवं भाजपा का झंडा लगाने लगे. इसकी शिकायत पुटकी पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की गयी है.

प्रबंधन की आंख खोलने की कवायद : इधर लोजपा जिलाध्यक्ष नरेश पासवान से पूछे जाने पर कहा कि पुटकी कोलियरी के आसपास लगातार लोगों द्वारा जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है और प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है. कहा कि प्रबंधन की आंख खोलने एवं अतिक्रमण रोकने के लिए लोजपा के कार्यकर्ताआें ने झंडा पोस्टर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें