जमशेदपुर : रविवार शाम को आयी तेज आंधी के कारण कालीमंदिर पटमदा में 33 केवी की हाइटेंशन लाइन पर पेड़ की डाली टूट कर गिर पड़ी. पेट्रोलिंग पर हाइवे के समीप गोल्डन लीफ होटल के समीप लाइन टूटने का पता चला.
Advertisement
दिनभर रही धूप, शाम काे आंधी के साथ बारिश, अंधेरे में रहा आधा मानगो
जमशेदपुर : रविवार शाम को आयी तेज आंधी के कारण कालीमंदिर पटमदा में 33 केवी की हाइटेंशन लाइन पर पेड़ की डाली टूट कर गिर पड़ी. पेट्रोलिंग पर हाइवे के समीप गोल्डन लीफ होटल के समीप लाइन टूटने का पता चला. देर रात तक तार को मरम्मत करने का काम किया जा रहा था. लेकिन […]
देर रात तक तार को मरम्मत करने का काम किया जा रहा था. लेकिन रात तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी. शाम से बिजली नहीं होने के कारण मानगो में शाम को जलापूर्ति बाधित रही. इसी तरह बहरागोड़ा ढोलकी फीडर में11 केवी हाइटेंशन तार टूटने से रात तक फीडर से जुड़े समूचे इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी.
इतना ही नहीं कदमा उलियान पावर सब स्टेशन का डबल इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन से जुड़ा समूचा इलाका घंटों ब्लैक आउट रहा. इसके अलावा आदित्यपुर कुलुपटांगा बस्ती में इंश्सुलेटर अौर तार टूटने से राततक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. इसी तरह चांडिल, सरायकेला में देर रात तक पावर ब्रेक डाउन रहा.
रविवार को शहर में दिन भर धूप व उमस भरा मौसम रहा, लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली तथा कुछ देर तक बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम था.
जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. रविवार को अधिकतम आर्द्रता 91 और न्यूनतम 46 फीसदी थी. शाम को हुई बारिश के बाद हवा में नमी आ गयी. रविवार को एक एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को झारखंड के गुमला, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा समेत कई अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था कि उक्त जिलों में तेज आंधी चलेगी. इसका आंशिक असर पूर्वी सिंहभूम जिले पर भी पड़ा. मौसम विभाग के जमशेदपुर केंद्र के अनुसार सोमवार को भी शहर में तेज गरज के साथ बारिश होगी.
बागबेड़ा कॉलोनी में दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठपजमशेदपुर. बागबेड़ा कॉलोनी में रविवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति योजना से पानी का अापूर्ति नहीं हो सकी. लोग पीने का पानी के लिए दिन भर परेशान रहे. वे जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कोस रहे थे.
इधर पंचायत प्रतिनिधि पीएचडी के अधिकारियों की मदद से बिष्टुपुर-आदित्यपुर मोड़ के पास पंप हाउस में दिन भर मोटर पंप को दुरुस्त करने में लगे रहे. वहीं वे मोटर पंप को बना नहीं सके. शाम तक मोटर पंप में नया क्वायल बदला गया था. क्वायल को बदलने, रिपेयरिंग आदि में लगभग 20 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. जानकारी के अनुसार देर रात तक मोटर पंप को बना लिया जायेगा. सोमवार की सुबह को उसे इंस्टॉल किया जायेगा.
फटी पाइपलाइन बनी सहारा. बागबेड़ा कॉलोनी में 1100 घरों में पानी की आपूर्ति ठप है. ऐसे में बागबेड़ा मजार के पास फटा पाइपलाइन काफी मददगार साबित हुआ. लोग 35 लीटर के जार में पानी भरते दिखे. लोग साइकिल व मोटरसाइकिल से यहां से पानी भरकर अपने घरों में ले जा रहे थे.
तो डीसी ऑफिस घेरेंगे
जमशेदपुर. रविवार को बागबेड़ा में संजय सिंह व पारस मिश्रा अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि सोमवार से जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो अगले दिन डीसी ऑफिस का घेराव व प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं. उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं रह गया है. वे अपने स्तर से टैंकर की व्यवस्था कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement