वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा थ्रीडी – प्रिंटेट स्मार्ट जेल तैयार किया है जो पानी के भीतर चल सकता है , चीजों को थाम सकता है और दूसरी जगहों पर ले जा सकता है. इस जेल से आगे ऐसे रॉबोट का विकास किया जा सकता है जो ऑक्टोपस जैसे समुद्री जीवों की नकल कर सकते हैं.
इस तकनीक से कृत्रिम हृदय , पेट एवं दूसरी मांसपेशियों का विकास किया जा सकता है और साथ ही बीमारियों का पता लगाने , उनका उपचार करने एवं पानी के भीतर दवा पहुंचाने आदि के लिए उपकरणों का भी निर्माण किया जा सकता है. स्मार्ट जेल जैसी नरम चीजें लचीले होती हैं और कठोर चीजों की तुलना में उनसे कुछ बनाना सस्ता पड़ता है. नरम चीजों से बनाए जाने वाले उपकरण आमतौर पर डिजाइन करने के लिहाज से आसान होते हैं.
अमेरिका के रटगर्स विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर होवोन ली ने कहा , ‘‘ हमारे थ्रीडी प्रिंटेट स्मार्ट जेल में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिहाज से काफी संभावनाएं हैं क्योंकि वे मानव शरीर के ऊतकों जैसे होते हैं जिनमें काफी पानी भी होता है और वे नरम होते हैं.’ उन्होंने कहा , ‘‘ इसका इस्तेमाल ऑक्टोपस जैसे समुद्री जीवों की नकल करने वाले कई उपकरणों के लिए किया जा सकता है.’
यह अध्ययन ‘ एसीएस अप्लाइड मेटेरियल्स एंड इंटरफेसेज ‘ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.