घैलाढ़ (मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत घैलाढ़ पंचायत के मुखिया अनंत मंडल शनिवार को घूस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया है. ग्राम पंचायत में राज्य सरकार द्वारा चलाये गये सात निश्चय योजना अंतर्गत चिह्नित वार्डों में हो रही गली-नाली निर्माण कार्य में वार्ड सदस्यों से मुखिया द्वारा 13 से 15 प्रतिशत कमीशन के तौर पर रुपये की मांग की जा रही थी.
वार्ड संख्या 11, 12, 2, 8 के सदस्यों ने निगरानी समिति टीम से शिकायत की. शिकायतकर्ता वार्ड सदस्य बद्री सादा की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने मुखिया अनंत मंडल को एक लाख 20 हजार रुपये घूस लेते प्रखंड मुख्यालय के सामने गिरफ्तार किया. धावा दल ने अनंत प्रसाद को घूस लेते घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.