17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ बच्चे से ही समाज व देश होगा समृद्ध : बीइइओ

पड़वा : अब पड़वा के 16 विद्यालयों में लकड़ी के चूल्हे पर नहीं, बल्कि रसोई गैस पर मध्याह्न भोजन पकेगा. 16 विद्यालयों को सीएसआर के तहत हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गैस सिलिंडर व चूल्हा उपलब्ध कराया है. इसे लेकर शनिवार को गाड़ीखास मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी ने 16 स्कूल […]

पड़वा : अब पड़वा के 16 विद्यालयों में लकड़ी के चूल्हे पर नहीं, बल्कि रसोई गैस पर मध्याह्न भोजन पकेगा. 16 विद्यालयों को सीएसआर के तहत हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गैस सिलिंडर व चूल्हा उपलब्ध कराया है. इसे लेकर शनिवार को गाड़ीखास मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी ने 16 स्कूल के प्रधानाध्यापक व माता समिति के संयोजिका को चूल्हा व सिलिंडर सौंपा. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लंबोदर महतो ने कहा कि कंपनी के इस प्रयास से न सिर्फ बच्चों व रसोइया को लाभ होगा, बल्कि बच्चों को ससमय मध्याह्न भोजन मिलेगा.

क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है कि जब लकड़ी की उपलब्धता नहीं रहने के कारण परेशानी होती है. चूल्हे में खाना बनने के कारण धुआं भी क्लास रूम में चला जाता है. इसके लिए उन्होंने हिंडाल्को प्रबंधन को बधाई दी है. मौके पर कंपनी के एवीपी प्रदीप सामंता ने कहा कि कंपनी का यह प्रयास है कि कोलियरी की परिधि में आने वाले गांवों को बेहतर सुविधा मिले, इसी दृष्टिकोण से काम किया जा रहा है.

सीएसआर हेड विजय तिवारी ने कार्यक्रम के औचित्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के प्रति पूरी सजगता के साथ कार्य कर रही है. मौके पर कंपनी के फाइनेंस हेड अभिजीत सेन, सीएसआर हेड विजय तिवारी, राजीव कुमार, जयंत शुक्ला, संजय मेहता, बीरमनी साव, तवकल प्रजापति, उपेंद्र मेहता, भोला सिंह, काशीनाथ राम सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभय द्विवेदी ने किया.

प्रखंड के गाड़ीखास मवि, कजरी मवि, चंदननगर प्रावि, बटसारा मवि, लहौराटांड़ प्रावि, कठौतिया मवि, कठौतिया शिवाला टोला प्रावि, सिक्का मवि, मिस्त्री टोला सिक्का प्रावि, मुड़कटवा मवि, पाल्हे खूर्द मवि, सखुई प्रावि, उमवि राजहारा कोलियरी उमवि, राजहारा कोलियरी प्रावि, बड़काभीठा उमवि विद्यालय को दो-दो गैस भरा सिलिंडर, एक-एक चुल्हा भट्ठी, एक-एक लाइटर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें