नयी दिल्ली : कर्नाटक में राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने राज्यपाल वजुभाई वाला के खिलाफ बेहद विवादास्पद बयान दे दिया है. निरुपम ने कर्नाटक में भाजपा सरकार के गिरने पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, इस देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किेया है कर्नाटक राज्यपाल वजुभाई वाला ने.
निरुपम ने कहा, अब शायद इंडिया का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा, क्योंकि इससे ज्यादा वफादार कोई हो नहीं सकता है. इधर निरुपम के इस विवादास्पद बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, कांग्रेस राज्यपाल जैसे पद का सम्मान नहीं करती है, इसका प्रमाण निरुपम के कथन से साफ हो जाता है. क्या निरुपम के शब्द राज्यपाल के पद की गरिमा रखता है.
गौरतलब हो मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गयी.
#WATCH Derogatory statement by Congress' Sanjay Nirupam, says, 'Iss desh mein wafadari ka naya kirtimaan sthaapit kiya hai Vajubhai Vala (#Karnataka Guv) ji ne, ab shayad India ka har aadmi apne kutte ka naam Vajubhai Vala hi rakhega kyunki isse zyada wafaadaar koi ho nahi sakta' pic.twitter.com/P0EtWWo58i
— ANI (@ANI) May 19, 2018
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था.
उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जेडीएस की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जेडीएस को कांग्रेस का समर्थन हासिल है.
कांग्रेस – जेडीएस गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे.
Congress does not respect institutions & this statement is just an evidence of that. Is this how they show respect towards the post of the Governor?: Union Minister Prakash Javadekar on Sanjay Nirupam's statement about #Karnataka Governor Vajubhai Vala pic.twitter.com/lduDcmaCDo
— ANI (@ANI) May 19, 2018