बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक मिलिंद सोमन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार संग शादी की थी. दोनों ने 22 अप्रैल को दोनों महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में सात फेरे लिये. फिलहाल दोनों ‘हवाई’ में हनीमून इंज्वॉय कर रहे हैं. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई है जिसमें दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ एक्सरसाइज का भी महत्व दे रहे हैं.
खुद से 25 साल छोटी लड़की से शादी रचाने के बाद मिलिंद सोमन को लोगों ने काफी ट्रोल किया था, लेकिन मिलिंद और उनकी पत्नी ने ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.
बता दें कि अंकिता मिलिंद से 25 साल छोटी हैं. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. शादी के पहले भी दोनों की आउंटिंग करते कई तसवीरें सामने आ चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
गुवाहाटी, असम से ताल्लुक रखनेवाली 27 वर्षीया अंकिता का असली नाम सुंकुस्मिता कोनवार है. वर्ष 2013 में उन्होंने एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव के रूप में नौकरी की शुरुआत की. 52 वर्ष के मिलिंद सोमन करीब चार वर्षों से अंकिता को डेट कर रहे हैं. 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजारी मैराथन भी कंप्लीट की थी.