सलमान खान रील लाईफ में लोगों को दिल जीतने के साथ-साथ रीयल लाईफ में भी अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. वे जल्द ही टीवी शो ’10 का दम’ में दम दिखाते नजर आयेंगे. दबंग खान ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है. लेकिन पहले ही दिन शूटिंग के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि सलमान के साथ-साथ पूरी यूनिट भी हैरान हो गई. शो ही पहली कंटेस्टेंट शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं. दरअसल सलमान को सामने देखकर ये कंटेस्टेंट काफी उत्साहित हो गईं थीं.
सलमान सालों बाद अपने पॉपुलर शो ’10 का दम’ लेकर आ रहे हैं. ऐसे में हर कोई इस शो को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि पहली ही कंटेस्टेंट सलमान के सामने बेहोश हो जायेंगी.
स्पॉटब्वॉय में छपी खबर के अनुसार, सलमान को सामने देखकर ये कंटेस्टेंट काफी एक्साइटिड हो गईं. सलमान के सामने महिला ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें अपने बेटे को बड़े प्राइवेट स्कूल से निकाल का छोटे स्कूल में पढ़ाना पड़ रहा है. अपने हालत केबारे में बताते हुए अचानक वे सलमान के सामने बेहोश हो गईं. सलमान ने तुरंत उन्हें थाम लिया.
कुछ देर बार जब उस महिला को होश आया तो सलमान ने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें शानदार तोहफा दिया. हमेशा लोगों की मदद करनेवाले सलमान ने महिला को बताया कि अब वे उनके बेटे की पढ़ाई का खर्च उठायेंगे. सलमान ने इस कंटेस्टेंट की समस्या को दूर कर दी.