उप प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष की पहल पर मामला हुआ शांत
Advertisement
ग्रामीणों ने थाना गेट पर किया हंगामा
उप प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष की पहल पर मामला हुआ शांत हंगामा के बाद पुलिस ने जब्त वाहनों को छोड़ा नावाडीह : बेरमो-डुमरी सड़क पर नावाडीह थाना गेट के समीप शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चिरुडीह के बाइक सवार टेकलाल रजक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने […]
हंगामा के बाद पुलिस ने जब्त वाहनों को छोड़ा
नावाडीह : बेरमो-डुमरी सड़क पर नावाडीह थाना गेट के समीप शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चिरुडीह के बाइक सवार टेकलाल रजक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने थाना गेट पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
कैसे हुई घटना : नावाडीह थाना गेट के समीप मुख्य सड़क पर ट्रैफिक के अवर निरीक्षक तेजनारायण सिंह एवं दिनेश यादव के नेतृत्व में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान चिरुडीह निवासी बाइक सवार टेकलाल रजक के पास धुआं परमिट व हेलमेट नहीं रहने पर पुलिस के साथ उसकी तू-तू, मैं-मैं हो गयी. बाद में पुलिस ने टेकलाल की पिटाई कर दी. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने थाना गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद उपप्रमुख विश्वनाथ महतो,
बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह, गौ रक्षा दल के जिला संयोजक छत्रबली पंडित, नावाडीह थाना के भीम सिंह राम, अरुण सिंह, आरएन प्रसाद पहुंचे और ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत किया. घटना के संबंध में यातायात के अनि ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कागजात, हेलमेट, धुआं परमिट आदि की जांच की जा रही थी. इसी बीच चिरुडीह के टेकलाल रजक बाइक नंबर जेएच 10 बीबी 4598 पर पहुंचा. जवानों ने उसे रोका और कागजात दिखाने को कहा. धुआं परमिट फेल मिलने पर उसे एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. टेकलाल ने जुर्माना देने पर असमर्थता जाहिर की. उसने कहा कि नावाडीह में धुआं परमिट की व्यवस्था नहीं है. बोकारो जायेंगे तो बनवा लेंगे. इसी बात को लेकर पुलिस के साथ तू-तू, मैं-मैं हो गयी. बाद में पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. उसके चेहरे व नाक में चोट लगी है. इधर, थाना गेट पर हंगामा के बाद पुलिस ने जब्त वाहनों को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement