बाइक का अगला हिस्सा चूर-चूर
Advertisement
शादी के छठे दिन हादसे में युवक की मौत
बाइक का अगला हिस्सा चूर-चूर गुस्साये लोगों ने किया रोड जाम धनबाद : धनबाद थाना के निकट शुक्रवार की सुबह सात बजे हिल कॉलोनी निवासी रेलकर्मी राजू हाड़ी के पुत्र सिकंदर हाड़ी (21) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. सिकंदर की पांच दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी. इस घटना ने सबको […]
गुस्साये लोगों ने किया रोड जाम
धनबाद : धनबाद थाना के निकट शुक्रवार की सुबह सात बजे हिल कॉलोनी निवासी रेलकर्मी राजू हाड़ी के पुत्र सिकंदर हाड़ी (21) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. सिकंदर की पांच दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी. इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. गुस्साये लोगों ने रोड जाम किया. एसडीअो के आने के बाद जाम हटा.
सुबह सात बजे पेट्रोल लेने गया था सिकंदर : सिकंदर धनबाद स्टेशन में ठेकेदार के अधीन सफाई कर्मचारी का काम करता था. आज सुबह वह अपनी पल्सर बाइक (जेएच 10 बीडी, 6510) से ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप पेट्रोल लेने गया हुआ था. उसी दौरान सामने से क्रियेटा कार (जेएच 10 बीडी, 9000) ने टक्कर मार दी. बाइक का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया. सिकंदर के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गहरी चोट लगी. घटना के बाद कार में बैठे लोग गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस के सहयोग से लोग सिकंदर को पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम : घटना के बाद सिंकदर के परिजन व मुहल्ले के आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक सड़क जाम रही. सूचना मिलते ही एसडीओ अनन्य मित्तल घटना स्थल पर पहुंचे और उसके बाद जाम हटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस गाड़ी में एक पुरुष के साथ एक महिला भी मौजूद थी.
कार झरिया निवासी इकबाल की : दिन भर मृतक के परिजनों का थाना में जमावड़ा लगा रहा. देर शाम को कार मालिक के परिजन थाना पहुंचे. दो लाख मुआवजा देने की बात कही. सरकार मदद भी मिलेगी. धनबाद थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि कार झरिया के इकबाल की है.
अभी तो मेहंदी भी नहीं छूटी थी राधा के हाथों की
12 मई को धर्माबांध निवासी राधा से सिकंदर की शादी हुई थी. राधा के अलावा सिकंदर की मां, पिता, भाई के साथ-साथ पूरा मुहल्ला थाना पहुंच गया. पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसका पति उसे छोड़ कर चला गया. पत्नी थाना में लगातार रो रही थी. न तो किसी से बात कर रही थी और न ही किसी की बात का जवाब दे रही थी. उसकी आंखों से सिर्फ आंसू निकल रहे थे. वहीं मां लगातार बेहोश हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement