आवास और शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर लगायी फटकार
Advertisement
श्मशान घाट की होगी सफाई और लगेगा चापाकल
आवास और शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर लगायी फटकार एक माह में स्वीकृत पीएम आवासों को पूरा करने का निर्देश हर दिन 300 शौचालय निर्माण करवाने का दिया आदेश चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त विश्वनाथ महेश्वरी ने शुक्रवार को ब्लॉक ऑफिस में प्रखंड के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक कर […]
एक माह में स्वीकृत पीएम आवासों को पूरा करने का निर्देश
हर दिन 300 शौचालय निर्माण करवाने का दिया आदेश
चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त विश्वनाथ महेश्वरी ने शुक्रवार को ब्लॉक ऑफिस में प्रखंड के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय निर्माण की गति धीमी प्रगति पर पर पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों को फटकार लगायी तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूरों को काम में लगाये, ताकि रोजगार का सृजन हो सके. वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के लंबित पीएम आवासों काे एक माह में पूरा करना सुनिश्चित करें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों का निर्माण 15 जून तक पूरा करें. ताकि 15 जून तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जा सके. प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनायें. उन्होंने मनरेगा की पंजी और अभिलेखों का अवलोकन किया.
बैठक में डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा, एनआरइपी की निदेश उमा महतो भी उपस्थित थीं. बैठक में बीडीओ लेखराज नाग, बीपीओ लीला सोलंकी समेत पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement