10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गयी पीड़िता

पाकुड़/बोकारो : पाकुड़ की 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. चार मई को उसके ननिहाल कांकोड़बोना में बच्चन मंडल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद बाथरूम में बांधकर केरोसिन डाल उसे आग के हवाले कर दिया था. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल […]

पाकुड़/बोकारो : पाकुड़ की 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. चार मई को उसके ननिहाल कांकोड़बोना में बच्चन मंडल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद बाथरूम में बांधकर केरोसिन डाल उसे आग के हवाले कर दिया था. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिनों तक मौत से संघर्ष करने के बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया. बोकारो के सेक्टर-चार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पीड़िता का शव लेकर उसके मामा व चाची एंबुलेंस से पाकुड़ पुलिस के साथ गांव पहुंचे.

15 दिन बाद जिंदगी की…
पुलिस ने पीड़िता के मामा का बयान दर्ज कर लिया है. मामा के अनुसार, गांव का ही बच्चन मंडल (20 वर्ष) व एक अज्ञात युवक ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बच्चन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा : पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि आरोपी पर अब हत्या का मुकदमा चलेगा. इस मामले में पुलिस अनुसंधान से लेकर सभी कार्य तेजी से करेगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जायेगा. जल्द से जल्द दोषी को सजा दिलायी जायेगी.
दुष्कर्म के बाद कथित प्रेमी ने कर दिया था आग के हवाले
पाकुड़ की रहनेवाली थी, बीजीएच में चल रहा था इलाज
70 फीसदी जल गयी थी पीड़िता
चार मई को हुई थी घटना
चार मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकोड़बोना में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ उसके कथित प्रेमी बच्चन मंडल ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद केरोसिन छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था. पीड़िता लगभग 70% जल गयी थी. घटना के तुरंत बाद परिजन उसे पहले पश्चिम बंगाल के जंगीपुर अस्पताल ले गये थे. बाद में पश्चिम बंगाल के ही बहरमपुर के गीतारामपुर अस्पताल में इलाज कराया. मुख्यमंत्री ने पीड़िता का बेहतर इलाज कराने का निर्देश और परिजनों को हर संभव सहयोग करने का जिला प्रशासन को दिया था. इसके बाद छह मई को पाकुड़ डीसी दिलीप कुमार झा, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, सीएस डॉ बी मरांडी सहित अन्य पदाधिकारी ने पीड़िता को बोकारो जनरल अस्पताल शिफ्ट कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें