7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगरा स्थान पहाड़ी पर बिना सेफ्टी के ही किया विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

गया : पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान पहाड़ी पर बिना सेफ्टी के ही विस्फोट करा कर लोगों की जान-माल को खतरे में डाल दिया गया. विस्फोट के बाद पत्थर लोगों के घरों पर आ गिरे और कई की एस्बेस्टस की छतों को तोड़ते हुए अंदर भी चले आये. गनीमत रही कि पत्थर किसी को लगा […]

गया : पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान पहाड़ी पर बिना सेफ्टी के ही विस्फोट करा कर लोगों की जान-माल को खतरे में डाल दिया गया. विस्फोट के बाद पत्थर लोगों के घरों पर आ गिरे और कई की एस्बेस्टस की छतों को तोड़ते हुए अंदर भी चले आये. गनीमत रही कि पत्थर किसी को लगा नहीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने बताया कि बिना सूचना के ही गुरुवार की दोपहर विस्फोट किया गया. पत्थर घर के अंदर तक पहुंच गया, पत्थर से किसी को हानि नहीं हुई. लेकिन, जिस रफ्तार से पत्थर घर के अंदर आया था किसी को लगता, तो उसकी जन तक जा सकती थी.

जानकारी के अनुसार, एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) के सहयोग से बुडको (बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 376 करोड़ रुपये की लागत से जलमीनार, टंकी, जलापूर्ति केंद्र व पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. इस योजना के तहत ही पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान पहाड़ी पर टंकी बनाने का काम चल रहा है. टंकी बनाने के दौरान ही पहाड़ी को समतल करने के लिए विस्फोट किया गया है. विस्फोट में उड़े पत्थर स्थानीय पूनम देवी, सोनी देवी, संतोष कुमार, मदन मालाकार, सुभाष मालाकार, सुरेंद्र मालाकार, रिंकू देवी व कैलाश राम आदि के घरों में गिरे.
बुडको ने प्राइवेट कंपनियों को दी है काम की जिम्मेदारी : शहर में विभिन्न जगहों पर पानी टंकी, जलमीनार, जलापूर्ति केंद्र व पाइपलाइन विस्तार के लिए बुडको ने प्राइवेट कंपनी को काम करने की जिम्मेदारी दे दी है. इसमें श्रीराम कंस्ट्रक्शन व एक्वा डिजाइन दो कंपनियां काम
सिंगरा स्थान पहाड़ी…
कर रही हैं. सिंगरा स्थान पहाड़ी पर टंकी बनाने की जिम्मेदारी एक्वा डिजाइन के जिम्मे है.
चट्टान विस्फोट में किया गया था इंतजाम : इससे पहले बगल की पहाड़ी से लुढ़की एक चट्टान में विस्फोट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायजा लेने गया पहुंचे थे. आसपास के लोगों को कई दिनों तक गया कॉलेज के मानविकी भवन में रख कर जिला प्रशासन ने खाने-पीने का इंतजाम किया था. इसके साथ ही विस्फोट से पहले सरकार के सचिव स्तर से लेकर प्रमंडल व जिला स्तर के अधिकारी ने कई बार मुआयना किया था. इतना ही नहीं, विस्फोट से पहले कई लेयर के लोहे का जाल चट्टान के ऊपर रखा गया और विशेषज्ञों की देखरेख में विस्फोट कई पार्ट में कराये गये. विस्फोट के दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे. सिंगरा स्थान में विस्फोटवाली जगह से कुछ दूर पर ही घनी आबादी है. इसके बाद भी किसी तरह का सेफ्टी नहीं किया गया.
लोगों के घरों पर गिरे पत्थर, एस्बेस्टस की छतें क्षतिग्रस्त
बुडको ने प्राइवेट कंपनी एक्वा डिजाइन को दी है काम की जिम्मेदारी
इरादा नहीं था किसी को हानि पहुंचाने का
विस्फोट के दौरान किसी को हानि पहुंचाने का इरादा नहीं था. कुछ गलती के कारण विस्फोटवाला केमिकल अधिक डाल दिया गया, इसके चलते विस्फोट तेज हो गया है. हमने आसपास के घरों का मुआयना किया है. सच है कि लोगों के घरों तक पत्थर पहुंचा है. शुक्र है कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. विस्फोट में लगे कर्मचारी को आगे से छह एमएम के लोहे का जाल लगाने का आदेश दिया गया है, ताकि विस्फोट तेज भी हो तो किसी के घरों तक पत्थर नहीं पहुंच सके. आगे से विशेषज्ञों की देखरेख में विस्फोट कराने का फैसला लिया गया है. फिलहाल सुरक्षा मानक इंतजाम किये जाने तक काम को रोक दिया गया है. लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी.
मनीष कुमार, साइड इंजीनियर, एक्वा डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें