5.84 करोड़ की है योजना
Advertisement
सुविधा केंद्र का काम अंतिम चरण में, अगले माह होगा हैंडओवर
5.84 करोड़ की है योजना श्रद्धालुओं को मिलेगी कई सुविधा देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के सामने सुविधा केंद्र लगभग बन कर तैयार हो गया है. सुविधा केंद्र के भवन में राजस्थान से लाये गये लाल पत्थर को लगाया गया है. उसका काम अंतिम चरण में है. इस भवन को बनाने में मंदिर की […]
श्रद्धालुओं को मिलेगी कई सुविधा
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के सामने सुविधा केंद्र लगभग बन कर तैयार हो गया है. सुविधा केंद्र के भवन में राजस्थान से लाये गये लाल पत्थर को लगाया गया है. उसका काम अंतिम चरण में है. इस भवन को बनाने में मंदिर की ओर से 5.84 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. जून के पहले सप्ताह में भवन को मंदिर प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जायेगा. भवन में श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाएं होंगी.
क्या-क्या है सुविधा : बाबा मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस भवन के ग्राउंड फ्लोर में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग दो यूनिट शौचालय, स्नानागार व यूरिनल बनाया गया है.
इसके अलावा दो एटीएम व रेलवे आरक्षण केंद्र के लिए एक कमरे के साथ स्टाफ कक्ष का निर्माण किया गया है. भवन के पहले तल पर दो बैंक शाखा खोलने के लिए दो बड़े हॉल व द्वितीय तल पर तीन हॉल व चार कमरे बनाये गये, ताकि श्रद्धालु यहां आराम कर सकें. इसके अलावा प्रशासनिक भवन के ऊपर हॉल व कमरे का निर्माण कार्यालय संचालन के लिए किया गया है. अब भवन के सामने फर्श का काम पूरा करने के बाद शौचालय के लिए नयी टंकी का निर्माण होगा, इसके बाद निर्माण कार्य खत्म हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement