भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप अलग अलग चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पॉकेटमार एक के बाद एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने दोनों की धुनाई कर स्टेशन चौक पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है. मामले में युवती के बयान पर केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
महिला का पर्स छीनने वाला रंगेहाथ धराया, कुछ ही देर बाद मोबाइल चोर को भी लाेगों ने धर दबोचा
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप अलग अलग चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पॉकेटमार एक के बाद एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने दोनों की धुनाई कर स्टेशन चौक पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है. मामले में युवती के […]
स्थानीय लोगों के अनुसार सुलतानगंज से आयी एक महिला स्टेशन चौक पर टेंपो से उतर कर चालक को किराये का पैसा दे ही रही थी. पीछे खड़े युवक ने महिला के हाथ से उसका पर्स छीन लिया और स्टेशन परिसर में पिछली गेट से घुस कर भागने लगा. यह देख महिला भी उसके पीछे दौड़ने लगी. चोर शौचालय के बगल गेट से दोबारा स्टेशन चौक होते हुए बाटा गली की ओर भागा ही था कि महिला समेत स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. यह सिलसिला चल ही रहा था कि उधर स्टेशन चौक पर ही एक दूसरे पॉकेटमार ने दरभंगा की रहने वाली युवती का मोबाइल छीन लिया और बाटा गली में भागने लगा.
लोगों ने बड़ी बाटा दुकान के समीप ही उक्त चोर को भी खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों चोर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. महिला से पर्स छीनने वाला बरारी दुर्गा स्थान के समीप रहने वाला जितेंद्र कुमार यादव और युवती का मोबाइल छीनने वाला लालूचक का शफी आलम के विरुद्ध दरभंगा की रहने वाली युवती अंकिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया. कोतवाली थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपित इलाके के शातिर पॉकेटमार हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से छीने गये सामान को बरामद किया गया है. शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement