Advertisement
बुंडू नगर पंचायत: तीन शिफ्ट में होती है सफाई
ग्रीन पाकुड़, क्लीन पाकुड़ के लिए सबने किया काम पाकुड़़ : पाकुड़ को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस का पुरस्कार मिला है. नगर परिषद ने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 15 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाया. 45840 की आबादी वाले नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव की व्यवस्था की गयी. पॉलीथिन […]
ग्रीन पाकुड़, क्लीन पाकुड़ के लिए सबने किया काम
पाकुड़़ : पाकुड़ को बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस का पुरस्कार मिला है. नगर परिषद ने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 15 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाया. 45840 की आबादी वाले नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव की व्यवस्था की गयी.
पॉलीथिन मुक्त शहर बनाये जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. , सड़क किनारे पार्किंग, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण, सिदो-कान्हो मुर्मू पार्क को आधुनिक बनाये जाने, बस स्टैंड को सुविधायुक्त बनाये जाने सहित अन्य योजनाएं तैयार कर प्राक्कलन की स्वीकृति को लेकर विभाग को भेजा गया.
गिरिडीह़ सिटीजन फीडबैक के मामले में गिरिडीह शहर पहला स्थान पर रहा है. स्वच्छता एेप को डाउनलोड करने के लिए अधिकाधिक युवा वर्ग से संपर्क स्थापित किया गया. घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया. शहरी क्षेत्र के आठ वार्डों में आकांक्षा कंपनी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है.
शहरी क्षेत्र में आठ सार्वजनिक शौचालय है. इन शौचालयों में फीडबैक सिस्टम लगा हुआ है. उक्त शौचालयों में लगातार सफाई की जाती है. इसके अलावे 75 यूरिनल प्वाइंट बनाया गया है. लगभग हर दुकान के बाहर डस्टबीन लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement