17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता शिक्षक का शव बरामद, हंगामा

नौ घंटे तक हाईवे किया जाम, ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को खदेड़ा पांच हजार वाहन जाम में फंसे रहे परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप बाढ़ : कार सीखने के दौरान कुचले गये जख्मी शिक्षक नंदकिशोर सिंह का शव बाढ़ से 15 किलोमीटर दूर भदौर टाल के काजीचक गांव के पास पुलिया के नीचे फेंका […]

नौ घंटे तक हाईवे किया जाम, ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को खदेड़ा
पांच हजार वाहन जाम में फंसे रहे
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बाढ़ : कार सीखने के दौरान कुचले गये जख्मी शिक्षक नंदकिशोर सिंह का शव बाढ़ से 15 किलोमीटर दूर भदौर टाल के काजीचक गांव के पास पुलिया के नीचे फेंका हुआ मिला.
गुरुवार की सुबह पांच बजे जब गांव वाले खेत में जा रहे थे, तो शव को देखा. वहीं दूसरी तरफ शिक्षक के परिजनों ने बाढ़ के काजीचक चौक के पास हाईवे को जाम कर आरोपित कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित लोगों को देख अधिकारी घंटों मौके पर जाने से कतराते रहे. करीब नौ घंटे तक जाम रहा.
इससे करीब पांच हजार वाहन 25 किलोमीटर के दायरे में फंसे रहे. बुधवार की शाम को बाढ़ के एएनएस कॉलेज मैदान में लहेरिया पोखर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक नंदकिशोर सिंह डायबिटीज रोगी होने के कारण प्राणायाम करने गये थे. इस दौरान मैदान में लेट गये. अज्ञात कार चालक ने सीखने के दौरान शिक्षक को कुचल डाला. हंगामा होने के बाद जख्मी शिक्षक को कार में लादकर इलाज का झांसा देकर भाग निकला. इसके बाद लोगों ने जानकारी मिलने पर अस्पताल चौक के पास हाईवे जाम कर दिया था.
गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे परिजनों ने काजीचक चौक के पास जख्मी की बरामदगी को लेकर टायर जला कर हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच शिक्षक का शव भदौर टाल में मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस कर्मियों को नारेबाजी करते हुए खदेड़ दिया. हंगामे के दौरान असामाजिक तत्वों ने क्रिकेट बैट से करीब 60 वाहनों के शीशे तोड़ डाले और टायर पंक्चर कर दिया.
वहीं, विरोध करने पर तीन- चार वाहन कर्मियों की पिटाई कर दी. करीब पांच घंटे के बाद एसडीएम सज्जन आर और एसडीपीओ के नेतृत्व में सात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में कार्रवाई करने का भरोसा दिये जाने के बाद करीब 3 बजे दोपहर में जाम को समाप्त कर दिया गया. मृतक शिक्षक के पुत्र आशीष रंजन के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ जान बुझकर हत्या करने के बाद शव को फेंक कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है.
बाढ़ पुलिस ने कोंदी रोड में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अज्ञात कार चालक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल पाया. कार वैगनआर है. वहीं दूसरी तरफ शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक का पैर टूटा हुआ था और उसके नाक और सिर से रक्त बह रहा था. बहरहाल मामले को लेकर पुलिस अज्ञात कार चालक की पहचान को लेकर अभियान शुरू किया है.
पालीगंज. थाना क्षेत्र के वीर हरदेव ग्राम तोरनी गांव में बुधवार की रात जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी व तीन लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. बाद में पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक जब्त कर थाने लायी. जानकारी के मुताबिक गांव के सकलू सिंह को संतोष सिंह के साथ जमीन का विवाद वर्षों से चल रहा था.
गुरुवार की रात सकलू सिंह के परिवार ने संतोष सिंह के घर पर हमला कर उनकी पत्नी सोनिया देवी के साथ मारपीट करने लगा. इस घटना के बाद दवेंद्र सिंह ने बीचबचाव करने लगे. इसी क्रम में सोनिया देवी, तनुज कुमारी, किरण देवी को चोट लगी, जिसे पालीगंज रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. दोनों पक्षों के बीच बचाव करने पर सकलू सिंह के परिवार ने देवेंद्र सिंह पर गोली चलायी. गोली देवेंद्र सिंह के दाहिने जांघ में लगी. इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें