10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में सुबह से जाम रहा एनएच-100

हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमृतनगर निवासी मो सेराज की बुधवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये आरोपियों में मनीष यादव (पिता-रंजीत यादव), फैज अहमद (पिता-जुल्फीकार हुसैन) और राजा (पिता-रुस्तम अंसारी) का नाम शामिल […]

हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमृतनगर निवासी मो सेराज की बुधवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

हिरासत में लिये गये आरोपियों में मनीष यादव (पिता-रंजीत यादव), फैज अहमद (पिता-जुल्फीकार हुसैन) और राजा (पिता-रुस्तम अंसारी) का नाम शामिल है. पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सेराज की हत्या क्यों की गयी, इसकी जानकारी पुलिस आरोपियों से ले रही है. तीनों आरोपी पुलिस के समक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस की अब तक की छानबीन में हत्या का कारण पैसे का लेन-देन बताया जाता है. चारों आपस में दोस्त थे.

इधर, मो सेराज की हत्या को लेकर अमृत नगर एनएच-100 को सुबह पांच बजे स्थानीय ग्रामीणों ने जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण लगभग दो घंटे तक सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. सुबह स्कूल ले जानेवाले वाहनों को भी परेशानी हुई.

क्या है पूरा मामला : पुलिस के अनुसार हत्या में जिस पिस्तौल का प्रयोग हुआ था, उसे राजा ने उपलब्ध कराया था. पुलिस के समक्ष यह बात मनीष यादव ने कहा है.

पुलिस के अनुसार 16 मई की शाम मनीष और फैज अहमद एक बाइक से अमृतनगर पहाड़ी के पीछे गये. फैज ने राजा को फोन कर वहां बुलाया. इसके बाद राजा ओर मो सेराज स्कूटी से वहां पहुंचे. इस बीच फैज ने अपनी पेटीएम से राजा को 200 रुपये भेजा. इस दौरान मनीष और सेराज के बीच बातचीत हो रही थी.

मनीष यादव ने सेराज से कहा कि तुमने दोस्ती में धोखा दिया है और सेराज पर गोली चला दी. इसके बाद मनीष यादव घटनास्थल पर सेराज को छोड़ भाग गया. घायल सेराज को राजा सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजा के पास से दो एप्पल का मोबाइल और फैज के पास एक मोबाइल जब्त हुआ है. जब्त मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें