13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक भी समय पर नहीं आते, मरीज परेशान

कटिहार: सदर अस्पताल में मरीजों को सरल एवं सुगम तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. मरीजों को चिकित्सक से दिखाने से लेकर एक्सरे-अल्ट्रासाउंड जांच कराने तक में पसीने छूट रहे हैं. जिससे मरीजों में आक्रोश है. गुरुवार की सुबह 10:00 बजे दिन तक एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड जांच कार्य प्रारंभ नहीं होने से दर्जनों […]

कटिहार: सदर अस्पताल में मरीजों को सरल एवं सुगम तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. मरीजों को चिकित्सक से दिखाने से लेकर एक्सरे-अल्ट्रासाउंड जांच कराने तक में पसीने छूट रहे हैं. जिससे मरीजों में आक्रोश है. गुरुवार की सुबह 10:00 बजे दिन तक एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड जांच कार्य प्रारंभ नहीं होने से दर्जनों मरीजों में रोष देखा गया. ओपीडी कमरा संख्या चार शल्य वाह्य विभाग, कमरा संख्या छह चर्म रोग एवं गुप्त रोग विभाग एवं कमरा संख्या सात महिला वाह्य विभाग में 10:00 बजे दिन तक चिकित्सक नहीं बैठने के कारण मरीजों में काफी परेशानी झेलना पड़ा. चिकित्सकों के लेट पहुंचने से घंटों तक मरीज लाइन में खड़े रहकर इंतजार करने को विवश हो रहे हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी झांकने तक नहीं आते हैं कि किस हाल में ओपीड़ी में काम हो रहा है. यह स्थिति किसी एक दिन की नहीं है. हर दिन मरीजों को चिकित्सक का इंतजार तथा एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच के लिए इंतजार करना पड़ता है. गरीब तबके के मरीज ही सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचते हैं. उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिलने से स्वास्थ्य सेवा पर अंगुली उठ रही है. गौरतलब हो कि सरकार गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब लोग कहने लगे हैं कि सदर अस्पताल को बंद कर देना चाहिए.

मरीजों ने कहा नहीं होता समय पर इलाज
अमदाबाद निवासी सुलक्ष्मी देवी ने कहा कि 16 मई से ही एक्स-रे कराने के लिए भटक रहे हैं. लेकिन सदर अस्पताल में एक्सरे अभी तक नहीं किया गया है. खेरिया निवासी पियारुल हक ने कहा कि 16 मई से एक्सरे कराने के लिए परेशान हैं. लेकिन एक्स-रे कर्मी के द्वारा एक्सरे नहीं किया जा रहा है. जाफरगंज निवासी गुलशन खातून ने कहा कि सुबह 8:45 बजे अस्पताल पहुंची. चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कराने के बाद चिकित्सक ने एक्सरे कराने को कहा गया. लेकिन एक्सरे कर्मी के द्वारा एक्सरे नहीं किया जा रहा है.
जिसके कारण काफी परेशान हूं. बलवा निवासी हुस्नआरा खातून ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से अल्ट्रासाउंड काउंटर पर खड़ी हूं. लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं अभी तक नहीं किया गया है. बैलिया निवासी हलीमा खातून ने कहा कि 8:30 बजे से अल्ट्रासाउंड काउंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कतार में खड़ी हूं. इसके बावजूद भी अल्ट्रासाउंड कर्मी के द्वारा अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा रहा है.
अल्ट्रासाउंड कर्मी के कर्मचारियों की इस गतिविधि से हम मरीजों में काफी असंतोष है. मोहम्मदिया निवासी शमीमा देवी, सिया देवी,सिया देवी ने कहा कि एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कल से ही परेशान हो रही हूं. लेकिन अभी तक जांच कार्य का निष्पादन नहीं किया गया है. भगवान चौक निवासी सुनीता देवी, मधेपुरा निवासी पिंकी देवी, पटेल चौक निवासी चंद्रकला देवी, रोहित पुर निवासी राहुल कुमार, सुजापुर निवासी मोनू कुमार ने कहा कि सुबह 8:30 बजे से कमरा संख्या ओपीडी के कमरा संख्या 6 में कतारबद्ध होकर चिकित्सक का आने का इंतजार करने रहा ओपीडी का समय समाप्त होने तक चिकित्सक नहीं आया.
चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठने के कारण स्वास्थ्य जांच नहीं करा सका हूं.कई मरीजों ने कहा कि कमरा संख्या 4 में विभाग में भी 10:00 बजे तक चिकित्सक नहीं बैठने से हम मरीजों को बिना इलाज कराये निराश होकर घर जाना पड़ा. महिला चिकित्सक दो घंटे विलंब से आने से महिला मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्या कहते हैं एक्सरे कर्मी
एक्स-रे कर्मी मिथुन कुमार एवं मो नवाब ने कहा कि 16 मई से सदर अस्पताल परिसर में एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड का जांच कार्य प्रारंभ हो गया है. लेकिन मशीन का सेटिंग ठीक ढंग से नहीं होने के कारण मशीन को सेटिंग किया जा रहा है. ग्रीड़ टेबल का फिटिंग कर अविलंब एक्सरे प्रारंभ कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक
स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड एक्स-रे मशीन की सेटिंग करने में विलंब होने के कारण जांच कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ. स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि कमरा संख्या चार शल्य वाह्य विभाग में विलंब से चिकित्सक पहुंचे. लेकिन कमरा संख्या छह चर्म एवं गुप्त रोग विभाग में चिकित्सक डॉ महबूब आलम छुट्टी पर हैं आज ओपीडी का संचालन नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें