7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी वाले विभागों की जांच कर होगी कार्रवाई

गौनाहा : मंगुराहां वन क्षेत्र के गेस्ट हाउस में गुरुवार को पहुंचे डीएम डॉ. नीलेश चंद्र देवरे ने मुखिया संघ के साथ एक बैठक की. इस बैठक में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाभार्थियों से ज्यादा पैसा लेकर कम राशन देने, प्राइमरी एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों को विद्यालय नहीं आने, मध्याह्न भोजन मीनू […]

गौनाहा : मंगुराहां वन क्षेत्र के गेस्ट हाउस में गुरुवार को पहुंचे डीएम डॉ. नीलेश चंद्र देवरे ने मुखिया संघ के साथ एक बैठक की.

इस बैठक में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाभार्थियों से ज्यादा पैसा लेकर कम राशन देने, प्राइमरी एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों को विद्यालय नहीं आने, मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण न करने, कई केन्द्रों का अतिरिक्त प्रभार दूसरे सेविकाओं को देने, वृद्धापेंशन धारियों को पेंशन नहीं मिलने आदि की शिकायतें मुखिया संघ द्वारा डीएम से की गई. डीएम ने मुखिया को कई आवश्यक सुझाव दिए तथा कहा कि हर विभाग में जांच कर समुचित कार्रवाई किया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार के संभावित आगमन कार्यक्रम को देखते हुए डीएम, एसपी व डीएफओ आये थे. वैसे तो कोई भी पदाधिकारी सीएम के यात्रा के बारे में नहीं बताये. बैठक में एसपी जयतकांत, डीएफओ गौरव ओझा, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील गढ़वाल, जयप्रकाश महतो, रंजीत बहादुर राय, मंगू सिंह, राम प्रसाद महतो, जितेंद्र चौधरी, शाहीद प्रवेज उर्फ मुन्ना खान, बलराम सिंह यादव, अनवारुल हक आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें