सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में डीसी छवि रंजन शामिल हुए. बैठक में कुकड़ू प्रखंड में 14 प्रतिशत टीकाकरण होने पर महिला पर्यवेक्षिका फिलिस्ता टोप्पो को शो कॉज जारी करते हुए 48 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया. बैठक में दो आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण नहीं होने पर नीमडीह के सीडीपीओ रीता देवी व महिला पर्यवेक्षिका बसंती टुडू को भी शो कॉज जारी किया गया. बैठक में डीसी ने कहा कि 95 प्रतिशत से कम टीकाकरण न हो.
बैठक में डीसी ने लक्ष्मी लाडली योजना, स्वामी नि:शक्त योजना, पोषाहार योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की व लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी सुरूचि प्रसाद के अलावे सभी प्रखंड की सीडीपीओ उपस्थित थीं.