रफीगंज : बीआरसी के प्रांगण में टेट-एसटेट शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बीईओ महेंद्र रजक द्वारा सप्तम वेतन निर्धारण व एरियर भुगतान में कर रहे अनावश्यक विलंब को लेकर काफी आक्रोश प्रकट किया गया. संघ के अध्यक्ष रणजीत कुमार द्वारा कहा गया कि बीईओ शिक्षकों को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही पिछले दरवाजे से सक्रिय दलालों द्वारा 2000 रुपये लेकर अपने निजी आवास पर सेवा पुस्तिका का संधारण किया जा रहा है. बीईओ रफीगंज अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं.
शिक्षक अपने कार्यों के लिए ऑफिस का चक्कर काटते रहते हैं. बीआरपी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता है. पिछले सात मई को धरना के कार्यक्रम द्वारा इन्हें शिक्षकों की समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन आज 10 दिन बीतने के बाद भी इनके द्वारा कोई ठोस काम नहीं किया गया है. इसके बाद सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि 18 मई को बीआरसी कार्यालय में