9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 खदानों से खनिज के उठाव व परिवहन पर रोक

नये खनन नियम के तहत 28 अप्रैल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर की गयी कार्रवाई जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 40 खदानों से खनिज के उठाव व परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. स्टॉक नहीं रखने की बाध्यता के कारण परिवहन ठप होने से खनन कार्य भी प्रभावित हुआ है. […]

नये खनन नियम के तहत 28 अप्रैल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर की गयी कार्रवाई

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 40 खदानों से खनिज के उठाव व परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. स्टॉक नहीं रखने की बाध्यता के कारण परिवहन ठप होने से खनन कार्य भी प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार ने जनवरी 2018 में नयी खनन पॉलिसी लागू की थी. उसके तहत सभी खनन व्यापारी व लीजधारियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तीन माह का समय दिया गया था. यह अवधि 28 अप्रैल 2018 को खत्म हो गयी.
इसके बाद सरकार के आदेश से 40 से अधिक खदानों का रजिस्ट्रेशन ब्लॉक कर दिया गया है. बिना रजिस्ट्रेशन के परिवहन चालान जारी नहीं हो पा रहा है. इससे खदानों में परिवहन व खनन कार्य ठप हो गया है. कार्रवाई की जद में आने वाली अधिकांश खदानों को वर्ष 2019 और 2020 तक की लीज है.
खदानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य था. इसके लिए अप्रैल माह तक का समय दिया गया था. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के कांरण परिवहन की इजाजत भी नहीं दी जा सकती है. सरकार के अगले आदेश तक नयी व्यवस्था लागू रहेगी.
वेंकटेश कुमार, खनन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें