महगामा : महगामा के बेलटीकरी गांव में गुरुवार को लोगों ने अवैध संबंध के आरोप में एक महिला व पुरुष को पेड़ से बांध दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मुक्त करा कर थाने ले गयी. बताया जाता है कि जिस व्यक्ति को पेड़ से बांधा गया, उसका नाम जितेंद्र मांझी है. गांव की एक महिला के साथ उसका अवैध संबंध है.
जितेंद्र मांझी की पत्नी गीता देवी ने बताया कि तीन दिन पहले घर में किसी बात पर झगड़ा हो गया था. तभी से उसका पति घर से फरार है. सूचना मिलने पर वह खोजबीन करते हुए बेलटीकरी गांव पहुंची तो पति को दूसरी महिला के साथ देख लिया. इस पर गीता ने गांव में हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर गांव के लोग जमा हो गये तथा गीता की आपबीती सुन उसके पति व उक्त महिला को ताड़ के पेड़ से घंटों बांधे रखा.