गोपालगंज : आईसीआईसीआई बैंक की गोपालगंज शाखा से गुरुवार को एक ग्राहक को एक ही नंबर के तीन-तीन नोटों का भुगतान कर दिया गया. इस मामले में नगर थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाने के बेलवा गांव निवासी बलिराम दुबे गुरुवार को अपने मजदूरों को भुगतान करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक बंजारी रोड की शाखा में चेक नंबर 000110 से रुपये लेने पहुंचे. 12:07 बजे उन्हें 11 हजार का भुगतान मिला. जब वह कैश मिलाने
बैंक के काउंटर…
लगा तो उनके साथ आये अधिवक्ता धीरज पाठक की नजर पड़ी. जब जांच करने लगे तो सौ की गड्डी में छह नोट जाली मिले. ग्राहक ने बैंक प्रबंधक के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी तो बैंक अधिकारी ग्राहक पर ही आरोप लगाने लगे कि ये नोट उसने खुद से मिला दिया है. इसके बाद पीड़ित युवक ने नगर थाने में मामले की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की अपील की है. इधर, जाली नोट मिलने की सूचना के बाद खुफिया विभाग के अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गये हैं.
काउंटर से जाने के बाद बैंक जवाबदेह नहीं : मैनेजर
इस संबंध में शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि ग्राहक काउंटर से कैश लेने के बाद चला गया. बाहर जाने के बाद बैंक जवाबदेह नहीं है. बैंक में जाली नोट का भुगतान का सवाल ही नहीं उठता है. जाली नोट कहां से आया ग्राहक ही बता सकता है.