Advertisement
ग्रामीणों ने फिल्टर प्लांट घेरा
खलारी : हुटाप पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मुखिया आशा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने बुकबुका महावीरनगर स्थित फिल्टर प्लांट का घेराव किया. ज्ञात हो कि बुकबुका में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 5.5 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट सह जलमीनार प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है. इससे प्रखंड के पांच पंचायतों में […]
खलारी : हुटाप पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मुखिया आशा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने बुकबुका महावीरनगर स्थित फिल्टर प्लांट का घेराव किया. ज्ञात हो कि बुकबुका में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 5.5 एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट सह जलमीनार प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है. इससे प्रखंड के पांच पंचायतों में पानी सप्लाई करनी है. जिनमें एक हुटाप पंचायत भी शामिल है.
फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति शुरू हो जाने के बावजूद हुटाप पंचायत में सभी जगह पानी नहीं मिल पा रहा है. खलारी बाजारटांड़ के कृत धौड़ा में पानी की समस्या है.
बुधवार को कृत धौड़ा की दर्जनों महिलाएं मुखिया आशा देवी के नेतृत्व में फिल्टर प्लांट का घेराव की. मुखिया ने बताया कि हुटाप पंचायत में पानी की पहले से बड़ी समस्या है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इस बड़े प्रोजेक्ट से उम्मीद जगी थी, परंतु अभी तक का हाल देख उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. आशा देवी ने बताया कि विभाग के अभियंता फोन भी रिसीव नहीं करते हैं.
घेराव के बाद फिल्टर प्लांट के इंचार्ज को एक ज्ञापन सौंपा गया. मुखिया ने चेतावनी दी कि हालात नहीं सुधरे तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे और प्लांट में तालाबंदी करेंगे. ज्ञापन सौंपनेवालों में उपमुखिया किरण देवी, अनिता देवी, शारदा देवी, किरण बोदरा, रेखा देवी, सुशीला देवी, मैनामती देवी, रजनी देवी, अंजलि देवी, शकुंतला देवी, मुन्ना देवी, राजो देवी आदि शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement