हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर में बुधवार की देर शाम मो सेराज (22) पिता-स्व मो मुबारक नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मनीष यादव (पिता-रंजीत यादव) पर लगा है. घटना के बाद से वह फरार है. देर शाम पुलिस मनीष के पिता को लेकर थाना पहुंची. अमृत नगर के ग्रामीणों के अनुसार सेराज को मनीष अमृत नगर जंगल की ओर ले गया था, जहां उसे गोली मारी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कंपाउंडर था सेराज: अमृत नगर के ग्रामीणों ने बताया कि सेराज कंपाउंडर का काम करता था. उसकी दोस्ती मनीष यादव से थी. किस बात को लेकर मनीष व सेराज के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बात हत्या तक जा पहुंची. घटना के बाद वहां के लोग सकते में हैं.
इकलौता कमाऊ था सेराज: बताया जाता है कि सेराज के पिता मुबारक हुसैन का निधन तीन माह पहले हुआ था. सेराज घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था. वह अपनी मां, बहन और भाइयों का परवरिश कर रहा था. उसकी मौत से घर का सहारा छिन गया. सेराज की हत्या के बाद गांव में मातम है.
परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सदर अस्पताल पहुंचे. परिवार के लोग बदहवास थे. उनके रोने -बिलखने से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि आरोपी मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.