17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरूलिया के सभी पांच बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण

आद्रा : पुरुलिया जिले के पांच मतदान केंद्रों पर बुधवार को शांतिपूर्ण पुनर्मतदान हुआ. बागमुंडी प्रखंड अंतर्गत 87 नंबर बूथ, पारा प्रखंड अंतर्गत 71 एवं 103 नंबर बूथ, रघुनाथपुर प्रखंड दो के 7 6 नंबर बूथ, नितुरिया प्रखंड के 66 नंबर बूथ पर सुबह सात बजे से मतदान आरंभ गुआ. मतदाताओं ने कतारों में खड़ा […]

आद्रा : पुरुलिया जिले के पांच मतदान केंद्रों पर बुधवार को शांतिपूर्ण पुनर्मतदान हुआ. बागमुंडी प्रखंड अंतर्गत 87 नंबर बूथ, पारा प्रखंड अंतर्गत 71 एवं 103 नंबर बूथ, रघुनाथपुर प्रखंड दो के 7 6 नंबर बूथ, नितुरिया प्रखंड के 66 नंबर बूथ पर सुबह सात बजे से मतदान आरंभ गुआ. मतदाताओं ने कतारों में खड़ा होकर शाम तक मतदान किया.

प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. दोपहर दो बजे के बाद तेज आंधी एवं बारिश के कारण कुछ देर तक मतदान बाधित हुआ. बाद में फिर से मतदान हुआ. गुरुवार को जिला के 20 प्रखंड कार्यालयों में मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ होगी. कुल 8650 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला होगा. वीरभूम के छह बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण: पानागढ़. वीरभूम जिले के छह बूथों पर शांतिपूर्ण रूप से पुनर्मतदान हुआ. मयूरेश्वर के दो बूथों तथा मोहम्मद बाजार के चा बूथों पर सुबह से ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. महिला मतदाताओं की भीड़ सबसे ज्यादा थी.

नितुरिया के दो बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान: नितुरिया. नितुरिया पंचायत समिति के जनार्दनडीह ग्राम पंचायत के गोपालगंज जूनियर हाई स्कूल में मतदान के दौरान मतपेटियों के तोड़फोड़ की घटना को लेकर बुधवार को हुई रिपोलिंग मे बूथ संख्या 66 और 66 ए में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की उपस्थिति मे शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सीआई सुकांत बनर्जी और नितुरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ड़े रहे. पुलिस अधीक्षक परिजात विश्वास ने भी मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया. मालूम हो कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दिन यहां मतदान केंद्र पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया था, जिसके विरोध मे बीजेपी व माकपा समर्थको द्वारा मतपेटी को जला दिया था. जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की उपस्थिति मे बुधवार को पुनर्मतदान करवाया गया. जगह जगह नाका चेकिंग की गई थी, ताकि कोई बाहरी तत्व पुनः इस तरह का प्रयास ना करने पाये. मतदान में सुबह से ही भीड़ लगी रही. महिलाओं की भीड़ थी. अपराह्न वर्षा के कारण बिजली गुल हो जाने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में मतदान हुआ. विधायक पूर्ण चन्द्र बाउरी, शांति भूषण प्रसाद यादव, पंचायत समिति के सभी अंचल के समर्थक पार्टी कैम्प मे उपस्थित थे. दो बूथो पर विरोधी पार्टी का कोई पोलिंग एजेंट नही था.
मतदान बूथ के बाहर की गयी बमबाजी: पानागढ़ .बीरभूम जिले के मयूरेश्वर एक ब्लॉक के झिककट्टा पंचायत के साझा ग्राम स्थित बूथ के बाहर स्थानीय मतदाताओं का आरोप है कि शासक दलों द्वारा बम विस्फोट किया गया. भय और आतंक के कारण स्थानीय मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचे. 25 व्यक्ति दो सौ मीटर के दायरे के भीतर घूमते नजर आए. पुलिस ने अज्ञात फोन आने के बाद से उक्त लोगों को वहीं छोड़ दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें