धूपगुड़ी : धूपगुड़ी ब्लॉक की मागुरमारी एक नंबर ग्राम पंचायत के 15/128 नंबर बूथ इलाके में चुनाव बाद हिंसा में एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गया है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था.
घायल व्यक्ति का नाम शम्सुद्दीन अली (57) है. उसके परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 128 नंबर बूथ तृणमूल कांग्रेस की एक घर में चर्चा बैठक चल रही थी. इसी दौरान शम्सुद्दीन गालीगलौज करने गला और धारदार हथियार से मार देने की धमकी देने लगा.
इसके बाद वह आत्मदाह का प्रयास करने लगा. उसे रोकने के चक्कर में उसका सिर दीवार से टकरा गया. इस घटना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि उक्त घटना के बाद इलाके में यह खबर फैल गयी कि एक भाजपा कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.
स्थानीय भाजपा नेता कृष्णदेव ने कहा कि चुनाव बाद हिंसा में एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हुआ है. वहीं तृणमूल समर्थक राजेश सिंह ने इस आरोप को झूठ बताया है. धूपगुड़ी थाने के आइसी संजय दत्त ने कहा कि बुधवार सुबह मागुरमारी इलाके में झमेले की खबर मिली है. पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति नियंत्रित कर ली है. घटना के संबंध में पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.