15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के बाद हिंसा का सिलसिला जारी, पीठासीन पदाधिकारी का शव मिला

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का सिलसिला जारी है. इसके अलावा बुधवार को पुनर्मतदान के दौरान भी कई जगहों से अशांति और गड़बड़ी की खबरें हैं. उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर में दो राजनीतिक दलों के संघर्ष में एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी. वहीं रायगंज इलाके से एक प्रीसाइडिंग ऑफिसर का शव […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का सिलसिला जारी है. इसके अलावा बुधवार को पुनर्मतदान के दौरान भी कई जगहों से अशांति और गड़बड़ी की खबरें हैं. उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर में दो राजनीतिक दलों के संघर्ष में एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी. वहीं रायगंज इलाके से एक प्रीसाइडिंग ऑफिसर का शव बरामद किया गया है.

इसके बाद चुनावकर्मियों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर उत्तर दिनाजपुर के रायगंज और इस्लामपुर में सड़क जाम कर दी. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गयी, तो मतगणना का बहिष्कार किया जायेगा. इसके अलावा भी उत्तर बंगाल के कई इलाकों छिटपुट हिंसा की खबरें हैं.

ग्वालपोखर ब्लॉक के हामदाम गांव में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बुधवार को हुई इस घटना में मारे गये व्यक्ति का नाम मोहम्मद तासिरुद्दीन है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह तृणमूल कांग्रेस का समर्थक है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हामदाम गांव में फॉरवर्ड ब्लॉक की एक बैठक चल रही थी. बैठक के बाद तृणमूल समर्थित एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक पर फॉरवर्ड ब्लॉक के लोगों ने हमला किया. आरोप है कि मोहम्मद तासिरुद्दीन को उसके घर में घुसकर गोली मारी गयी. इस घटना में एक महिला समेत कुल चार लोग घायल हुए, जिनमें से तासिरुद्दीन को इस्लामपर अस्पताल ले जाये जाने पर मृत घोषित कर दिया गया.

फॉरवर्ड ब्लॉक ने अपने ऊपर लगे आरोप को अस्वीकार किया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बिठा दी गयी है.लापता प्रीसाइडिंग ऑफिसर का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में सनसनी फैल गयी. मृतक राजकुमार राय के शव की शिनाख्त उनके स्कूल के प्रधान शिक्षक व भाई ने की.

विरोध में चुनावकर्मियों व मृतक के परिजनों ने घड़ी मोड़ इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. करनदीघी के रहटपुर हाई मदरसा में शिक्षक राजकुमार राय बतौर प्रीसाइडिंग ऑफिसर इटाहार गये थे. लेकिन सोमवार को मतदान के बाद वह घर नहीं लौटे थे. उत्तर दिनाजपुर की डीएम आयशा रानी ने घटना की सीआइडी जांच कराये जाने की बात कही है.

परिजनों के अनुसार, रायगंज के सुदर्शनपुर इलाके के निवासी राजकुमार पंचायत चुनाव के लिए इटाहार ब्लॉक के सोनापुर प्राथमिक विद्यालय के 48 नंबर बूथ में गये थे. मतदान के बाद सोमवार रात आठ बजे से वह लापता थे. मंगलवार रात को उनका क्षत-विक्षत शव रायगंज के सोनाडांगी इलाके में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. परिवार का आरोप है कि राजकुमार राय की हत्या की गयी है. एक चुनावकर्मी की रहस्यमय मौत की घटना को लेकर पूरे इलाके में हलचल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें